- Advertisement -

#सुल्तानपुर-सांसद #मेनका संजय गांधी का तीन दिवसीय दौरा आज से,

0 271

सांसद मेनका संजय गांधी का तीन दिवसीय दौरा सोमवार से, केंद्रीय बजट पर आयोजित एक दर्जन जन – चौपालों में होगी शामिल

सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी सोमवार दिनांक 15 फरवरी 2021 को तीन दिवसीय दौरे पर जिले में पहुँच रही है।श्रीमती गांधी सोमवार को प्रातः दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा निजी वाहन से आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए लखनऊ , हैदरगढ़ , मुसाफिरखाना होते हुए 5:00 बजे सायं शास्त्रीनगर स्थित संदीप प्रताप सिंह के आवास पहुँचेगी।यहां पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात एवं रात्रि विश्राम करेगी। इस दौरान श्रीमती गांधी आवास पर आये लोगों की जनसमस्याओं को भी सुनेगी।

- Advertisement -

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी 16 फरवरी मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होगी।श्रीमती गांधी का पूर्वाह्न 10: 00 बजे केएनआई कस्बा बंधा स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होगी। 1:00 बजे अपराह्न सांसद आदर्श गांव रतनपुर में जलनिगम द्वारा पेयजल योजना से स्थापित पानी टंकी एवं अन्य कार्य का लोकार्पण, 1:30 बजे कूरेभार के विठलपुर गांव, 2:00 बजे फूलपुर गांव में केन्द्रीय बजट पर आयोजित जन- चौपाल को संबोधित करेंगी।सांसद श्रीमती गांधी अपराह्न 2:30 बजे धनपतगंज ब्लाक के सेमरौना गांव में मनरेगा पार्क का लोकार्पण एवं महिला समूह को बम्बू बांस का वितरण करेंगी।श्रीमती गांधी अपराह्न 3:15 बजे कूरेभार के केवटली सरैया गांव में केन्द्रीय बजट पर चौपाल , 4:00 बजे अपराह्न सारंगपुर में संतोंष मिश्रा के आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने जायेगी।तत्पश्चात 5:00 बजे सायं शास्त्रीनगर आवास पर आकर रात्रि विश्राम करेंगी।

सांसद मेनका संजय गांधी 17 फरवरी 2021 को प्रात: 8 बजे से शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम, 10:30 बजे पीपी कमैचा ब्लाक के हडिया (सरपतहा) में, 11:00 बजे छतौना, 11:30 बजे ग्राम मरछा में केन्द्रीय बजट पर आयोजित जन चौपाल में, 12:00 बजे शाहपुर पेट्रोल पम्प के पास क्रिकेट मैच का शुभारंभ, 12:15 बजे गोलवा ( छापर निषाद बस्ती, 1:00 बजे समूहता कलां में केन्द्रीय बजट पर आयोजित जन- चौपाल में शामिल होगी। श्रीमती गांधी 1:30बजे सूर्यभानपट्टी , गरये, लंभुआ में विधायक देवमणि द्विवेदी के आवास पर जाकर शोक संवेदना प्रकट करेगी। तत्पश्चात 2:00 बजे भदैंया ब्लाक के बभनगंवा में केन्द्रीय बजट पर आयोजित जन-चौपाल कार्यक्रम में शामिल होगी। तत्पश्चात 2:30 बजे सड़क मार्ग से जगदीशपुर, हैदरगढ़, लखनऊ, आगरा एक्सप्रेसवे होते हुए 14 ,अशोका रोड नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।

- Advertisement -


#वायरलवीडियो ,गोली चल जाएगी गाने पर गोली तो नही चली लेकिन दो शिक्षक व दो #शिक्षिकाएं हुई #निलंबित,


#KDNEWS #वैलेंटाइनडे को अमर बनाती यह वीडियो ,शोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.