- Advertisement -

#सुल्तानपुर-सिपाहियों को मिली बैरक डीएम एसपी की मौजूदगी में शुभारंभ

0 281

सिपाहियों को मिली बैरक डीएम एसपी की मौजूदगी में शुभारंभ

- Advertisement -

थाना-गोशाईंगज अन्तर्गत चौकी द्वारिकागंज में नवनिर्मित आरक्षी बैरक का उदघाटन श्री आलोक कुमार पाण्डेय (IAS) व श्रीमती मनोरमा पाण्डेय (MD) रेवतांचल संस्था,श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जनपद-सुलतानपुर,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद-सुलतानपुर द्वारा फीता काटकर किया गया। इस नवनिर्मित आरक्षी बैरक का निर्माण रेवतांचल संस्था के सहयोग से किया गया है। रेवताचंल संस्था सामाजिक कार्य करने में अग्रही संस्था है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर महोदय,प्रभारी निरीक्षक गोशाईंगज,चौकी इंचार्ज प्रवीन मिश्र,श्रीमती लक्ष्मी पाण्डेय,श्रीमती नंदा पाण्डेय सदस्य,रेवताचंल संस्था आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.