- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#सीडीओ #पीएमएवाई के लाभार्थियों के निरीक्षण में पहुँचे गांव,दिखा गांव में गंदगी का अंबार।

0 333

ग्राम पंचायत गूरेगाँव के निरीक्षण के दौरान काफी गन्दगी पायी गयी।

निरीक्षण में सभी सत्यापित लाभार्थी पात्रता की श्रेणी में।

- Advertisement -

जिला पंचायतराज अधिकारी को किया निर्देशित तत्काल इस ग्राम में 01 सफाई कर्मचारी की करे तैनाती ।

- Advertisement -

मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा विकास खण्ड जयसिंहपुर के ग्राम पंचायत गूरेगाँव में PMAY के कुल 44 लाभार्थियों, जिसमें 32 अनुसूचित जाति तथा 12 सामान्य है, जिसके सापेक्ष 10 लाभार्थियों का स्थलीय सत्यापन किया गया। सभी सत्यापित लाभार्थी पात्रता की श्रेणी में पाये गये।
ग्राम पंचायत गूरेगाँव के निरीक्षण के दौरान काफी गन्दगी पायी गयी। पूर्व ग्राम प्रधान एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा अवगत कराया गया कि इस ग्राम में किसी सफाई कर्मचारी की तैनाती नही है। इस सम्बन्ध में जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल इस ग्राम में 01 सफाई कर्मचारी की तैनाती करें।

इसी से संबंधित खबर इसे भी देखे


#KDNEWS, #सीडीओ के आकस्मिक #निरीक्षण में कई अधिकारी कर्मचारी रहे नदारद, खिलाफ में हुई लिखापढ़ी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.