चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्रामसभा शुकुलपुर सचिव चन्द्रशेखर व ग्रामसभा पतापुर सचिव राजन चौरसिया को चेतावनी दी कि अगर कार्य मे प्रोग्रेस नही किया गया तो होगी सख्त कार्यवाही
आज दिनांक 12/02/2021 को अमेठी जिले के संग्रामपुर ब्लॉक में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने पंचायत भवन वाह शौचालय का निरीक्षण किया शौचालय और पंचायत भवन कार्य में कार्य की प्रगति तेज ना होने पर ग्राम सभा में संबंधित सचिव को निर्देशित किया कि वह कार्य को प्रगति में लाएं।
जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने आज ग्रामसभा भवसिंहपुर,ग्रामसभा सोनारी कनु, ग्रामसभा शुक्लपुर, ग्रामसभा पतापुर में पंचायत भवन व शौचालय का निरीक्षण किया।ग्रामसभा शुकुलपुर सचिव चन्द्रशेखर व ग्रामसभा पतापुर सचिव राजन चौरसिया को निर्देशित किया कि शौचालय का कार्य जल्द से जल्द होना चाहिए और वही ग्रामसभा पतापुर के सचिव को पंचायत भवन व शौचालय के कार्य में खराब प्रगति के चलते निर्देशित किया कि काम जल्द से जल्द शुरू हो जाना चाहिए।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि ग्रामसभा भवसिंहपुर में पंचायत भवन निर्माण का निरीक्षण किया गया जिसमें काफी दिनों से काम बंद चल रहा है उसमें सचिव को आखिरी चेतावनी दी गई है कि अगर एक हफ्ते में कार्य चालू न किया गया तो सचिव व प्रधान के ऊपर जितनी भी कार्यवाही होगी वो की जाएगी।उसके बाद पतापुर का और शुकुलपुर दोनों जगह पर शौचालय का निरीक्षण किया गया जहा पर कार्य बंद था और पतापुर में पंचायत भवन का कार्य बहुत दिनों से रुका पाया गया इसलिए कार्य की खराब प्रगति को ठीक ढंग से कराया जाय और काम को बहुत जल्द शुरू कराया जाय और सचिव पतापुर राजन चौरसिया व शुकुलपुर सचिव चन्द्रशेखर को अल्टीमेटम दिया गया कि की अगर कार्य मे प्रोग्रेस नही किया गया तो सचिव के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।