- Advertisement -

#अयोध्या/सुल्तानपुर-आई टी आई एवं पालिटेक्निक उत्तीर्ण महिला/ पुरुष दोनों के लिए रोजगार / अप्रेंटिस ट्रेनिंग का अवसर,देखे पूरी रिपोर्ट।

0 591

कार्यालय – संयुक्त निदेशक ( प्रशिक्षण एवं शिशिक्षु) अयोध्या मंडल परिसर- राजकीय आई टी आई, अयोध्या।
—–‐——————————–
मिशन रोजगार —————————————
संयुक्त निदेशक ( प्रशिक्षण एवं शिशिक्षु) महोदय , अयोध्या मंडल के निर्देशानुसार दिनांक 09 फरवरी 2021 को राजकीय आई टी आई , पयागीपुर, सुलतानपुर(यू पी) मे आई टी आई एवं पालिटेक्निक उत्तीर्ण महिला/ पुरुष दोनों के लिए रोजगार / अप्रेंटिस ट्रेनिंग का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है-
1 – कम्पनी का नाम न्यू हालैण्ड ट्रैक्टर्स , ग्रेटर नोएडा ( गाजियाबाद)
2 – पद – अप्रेंटिस ट्रेनी ( MALE & FEMALE BOTH)
3 – स्टायपेंड – 11635/- प्रति माह ।

4 – आयु- 18 से 24 वर्ष
5 – योग्यता- आई टी आई
6 – व्यवसाय- इलेक्ट्रिशियन, फिटर, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, पेन्टर जनरल,।

- Advertisement -

- Advertisement -

इसके अलावा# मैकेनिकल/ आटोमोबाइल/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के डिप्लोमा होल्डर भी प्रतिभाग कर सकते हैं।

7 – अन्य सुविधाएं – कैन्टीन फ्री /यूनिफार्म/ ट्रान्सपोर्ट फ्री ( FREE)
8 – परीक्षा की तिथि एवं समय – 09 फरवरी 2021 प्रातः 10:00 बजे से
इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्रों आधार कार्ड , रिज्यूम एवं फोटो के साथ दिनांक 09 फरवरी 2021 को समय प्रातः 10:00 बजे से उपस्थित होकर इस कैम्पस का लाभ उठाएं ।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- ध्यान रहे- मास्क नही तो प्रवेश नही
एच एन शुक्ला मंडल प्रभारी ( शिशिक्षु एवं प्लेसमेंट )अयोध्या मंडल, अयोध्या ।
9451535454

Leave A Reply

Your email address will not be published.