#सुलतानपुर- #प्रहलादमोदी ने कहा कानून से बड़ा जब नरेंद्र मोदी नही है तो—।
सुलतानपुर-कूरेभार के लिए बाईपास के रास्ते रवाना किए गए प्रहलाद मोदी। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, शहर में प्रवेश पर लगाई गई रोक। कूरेभार के माधवपुर में प्रहलाद मोदी जेल भेजे गए समर्थक के जाएंगे घर।
अपडेट खबर– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी आज गुरुुुवार सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान वे पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कूरेभार थानाक्षेत्र के गुप्तारगंज माधवपुर गांव पहुंचे और जितेंद्र तिवारी के परिजनों से मुलाकात की।
बताते चलें कि बीते एक फ़रवरी को इसी गांव के रहने वाले जितेंद्र तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जीतेन्द्र के खिलाफ समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी द्वारा नगर कोतवाली में तहरीर दी गई थी की बिना किसी अनुमति के वो अपनी गाड़ी में प्रधानमंत्री गृहमंत्री और मुख्यमंत्री का स्टिकर लगाकर प्रहलाद मोदी के आगमन का कार्यक्रम कर रहा है। जिसके बाद जीतेन्द्र तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। हलांकि जीतेन्द्र की गिरफ्तारी के बाद वहां होने वाला कार्यक्रम तो स्थगित कर दिया गया था बावजूद उसके आज जीतेन्द्र के परिजनों ने मिलने के लिये प्रहलाद मोदी गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा की जितेंद्र ने मुझसे कार्यक्रम माँगा था और मैंने हामी भी भरी भी थी। इसी को लेकर जितेंद्र यहाँ तैयारी कर रहा था। लेकिन कुछ एक चीजें गलत रही जिसकी वजह से जितेंद्र को जेल भेजा गया। उन्होंने कहा कि देश का कानून सभी के लिये एक है चाहे वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या फिर जितेंद्र तिवारी। उन्होंने साफ़ कहा कि कानून का सहारा लेकर जितेंद्र को छुड़वाया जायेगा। इस दौरान प्रहलाद मोदी को देखने के लिये वहां सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लगा रहा।
अपडेट वीडियो
बाइट- प्रहलाद मोदी
अपडेट न्यूज़
जेल भेजे गए जितेंद्र तिवारी के घर पहुंचे प्रहलाद मोदी। समर्थकों ने लगाए प्रहलाद मोदी जिंदाबाद के नारे। जितेंद्र तिवारी के परिजनों से मिले प्रहलाद मोदी। हर संभव मदद कर दिया आश्वासन सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद कूरेभार पुलिस।
सुलतानपुर अपडेट
जितेंद्र तिवारी के घर पहुंचे प्रहलाद मोदी बोले। न्यायालय पर रखे भरोसा, हम कोर्ट में करेंगे पैरवी। पीड़ित परिजनों को समझाने में जुटे नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह। पीड़ा बताते हुए प्रहलाद मोदी के सामने रोने लगे परिजन। पुलिसिया कार्रवाई पर प्रहलाद मोदी ने भी जताया ऐतराज। अपनी खामियों पर पर्दा डालने में जुटी खाकी।