- Advertisement -
#सुलतानपुर-मोतिगरपुर पुलिस ने एक्स-रे कार्यालय के पास से वांक्षितअभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
प्रेस-नोट
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-23.02.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही–
- Advertisement -
थानाध्यक्ष मोतिगरपुर नेतृत्व में थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा अभियान आपरेशन अंकुश व वांछित/वारण्टी अभिय़ुक्तो गिरफ्तारी के क्रम में मु0अ0सं0 36/2021 धारा -304,323,504,506 भादवि से सम्बंधित अभियुक्त 1-राजेन्द्र निषाद,2-धर्मेन्द्र निषाद पुत्र गण भारत निषाद निवासी ककरवारपुर थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर को एक्स-रे कार्यालय के पास से अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
- Advertisement -
नाम-पता अभियुक्त –
1-राजेन्द्र निषाद,2-धर्मेन्द्र निषाद पुत्र गण भारत निषाद निवासी ककरवारपुर थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1-SO शिवकुमार थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर
2-उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
3-का0 शुभम सिंह थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
4-का0 मंगलेश कुमार थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
5-का0 रजनीश पटेल थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
6-का0 सत्यम वर्मा थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
#KDNEWS,शहर का चर्चित #रामलीला मैदान की जमीन कब्जाने का हुआ घमासान तो देखे किसकी है तीर तो किसकी कमान