- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#कमलसरोवर एव #कमलउपवन का डीएम सीडीओ ने किया शिलान्यास।

0 202

डीएम ने कमल सरोवर एवं कमल उपवन का किया शिलान्यास।

- Advertisement -

        सुलतानपुर 04 फरवरी/ विकास खण्ड लम्भुआ के ग्राम पंचायत सखौलीकलां के ग्राम दुबौली में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के नेतृत्व में नवाचार के रूप में मनरेगा योजना एवं ग्राम पंचायत निधि से समन्वय कर कमल सरोवर एव कमल उपवन का शिलान्यास जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा किया गया। 

उक्त शुभ अवसर पर सम्बन्धित को समयान्तर्गत गुणवत्तापरक निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। यह सुलतानपुर का मनरेगा योजनान्तर्गत सबसे बड़ा जीर्णोद्धार कार्य है। एक साथ लगभग 1000 मनरेगा श्रमिको से कार्य आरम्भ किया गया। इससे न केवल सिचाई के साधन, जल स्तर का उन्नयन, अपितु स्थानीय पर्यटन भी बढ़ेगा। स्वयं सहायता समूह से बोटिंग की सुविधा तथा बच्चों के लिये कमल उपवन एक पिकनिक स्पाॅट बनकर उभरेगा।

जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.