- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#पंचायतचुनाव को लेकर क्षेत्र में #उपद्रवियों व अपराधियो पर अंकुश लगाने को लेकर सम्भ्रांत लोगो के साथ हुई बैठक।

0 246

कूरेभार सुल्तानपुर-

- Advertisement -

शनिवार को कूरेभार थाने के अर्धवार्षिक निरीक्षण में पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव जहाँ उन्होंने सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली । तत्पश्चात उन्होंने अस्त्र , शस्त्र के साथ अपराध रजिस्टर , मालखाना , कार्यालय , बन्दी ग्रह , मुकदमे में बंद वाहनों , पुरुष महिला बैरक सहित अपराध रजिस्टर का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने क्षेत्र से आये पूर्व प्रधान सहित सम्भ्रांत लोगो से क्षेत्र की समस्या के बारे में जानकारी ली । पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में उपद्रवियों व अपराधियो समेत सन्दिग्ध लोगो की सूचना पुलिस को देने को कहा । एएसपी ने कहा कि आगामी चुनाव का डंका कभी भी बज सकता है । जिसके लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है । हम सब को मिलकर आगामी पंचायत चुनाओं को शांति पूर्वक सम्पन्न करवाना है । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने चौकीदारों से रूबरू हुए।उन्होंने चौकीदारों से कहा कि आप पुलिस की तीसरी आंख है। अपने अपने गांवों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखना है। इस दौरान अंडर ट्रेनिंग सीओ चारु द्विवेदी , थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह उपनिरीक्षक केपी वर्मा,कमलेश दूबे, राजेश सिंह,भैया राम यादव,मो0 असलम खान,सुजीत कसौधन,राजेन्द्र वर्मा,मुरली यादव,रमेश वर्मा,राम सिंगार यादव,अमर सिंह,बनारसी यादव,डॉ0 आरके तिवारी,सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.