- Advertisement -

#सुल्तानपुर-पीजी कॉलेज कलान के शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में शामिल हुए #बेसिकशिक्षामंत्री।

0 423

श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज कलान के शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में शामिल हुए बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी

- Advertisement -

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
सुल्तानपुर। शिक्षा से ही देश के युवाओं का विकास संभव है। ग्रामीणांचल के युवाओं में अपार मेधा है। इन्हें संवारने की जरूरत है। यह बातें प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज कलान में सोमवार को आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में कहीं।अखंडनगर विकास खंड क्षेत्र के कलान स्थित श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज में सोमवार को शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के संस्थान होने से छात्र-छात्राओं को बेहतर अध्ययन की सुविधा मिलती है। प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में‌ किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद परिषदीय विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से सुसज्जित किया जा रहा है। आने वाले समय में परिषदीय विद्यालयों को कॉन्वेंट स्कूलों के टक्कर में खड़ा किया जाएगा। बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने छात्र-छात्राओं को पूरे मनोयोग से अध्ययन करने की बात कही। गोष्ठी को कॉलेज के संस्थापक भोलानाथ सिंह, महाविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. वेद प्रकाश सिंह, इंटर कॉलेज के प्रबंधक शशि प्रकाश सिंह, प्राचार्य डॉ. मनोज सिंह, प्रशासनिक अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.