- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#पूर्वमंत्री संदीप शुक्ल ने #जिलाध्यक्ष का पद संभालते ही सभी पदाधिकारी को पांच पांच गांव गोद लेने का किया ऐलान।

0 435

सुलतानपुर

नव नियुक्त आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री संदीप शुक्ल पहुंचे पार्टी कार्यालय

- Advertisement -

नवागत जिला अध्यक्ष का कार्यालय पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नवागत जिला अध्यक्ष ने कहा पूर्व की भांति ही चलती रहेगी जिला कमेटी नही होगा कोई फेर बदल

- Advertisement -

जिला कमेटी की पहली है प्राथमिकता, संगठन को किया जाये मजबूत, ब्लाक वाईज कमेटी का शीघ्र किया जाय गठन सभी विधान सभा प्रभारी की है जिम्मेवारी

सभी पदाधिकारी संगठन के ढांचे को वेहतर बनाने में लगन निष्ठा से करे काम, नवागत जिला अध्यक्ष संदीप शुक्ला

सभी पदाधिकारी लेंगे पांच पांच ग्राम सभा गोद, ऐ सभी नोडल पदाधिकारी के रूप में करेंगे काम अतिरिक्त दिया जा रहा चार्च

कार्यकारिणी, (उपाध्यक्ष) वृजेश प्रजापति, दिलीप सिंह, फिरोज खांन, (महासचिव) राम विलास तिवारी (सचिव) सुरेश चंद्र, प्रमोद सिंह, रामजागिर (नगर अध्यक्ष) मो0 अख्तर (कोषाध्यक्ष) डॉ अनिल दूवे, (मीडिया प्रभारी) वैभव श्रीवास्तव (सदस्य) धर्मेन्द्र जायसवाल,इमरान खान, रमाशंकर गौतम, जितेन्द्र तिवारी, मुकेश कुमार सिंह, भाष्कर देव मिश्र, विजय कुमार विश्वकर्मा,गुरुदीन शर्मा(अध्यक्ष महिला प्रकोष्ट) मनीषा पाण्डेय(महासचिव महिला) विघा निषाद (जिलाध्यक्क्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ट) लवकेश दास,मुकेश कुमार आदि पार्टी कार्यकर्ताओं की रही उपस्थिती

Leave A Reply

Your email address will not be published.