- Advertisement -

#सुल्तानपुर-फोर लेन पर एक शिक्षक को इंडिगो कार ने मारी टक्कर,हुई मौत।

0 204

सड़क हादसे में शिक्षक की मौत
सुल्तानपुर 21 फरवरी 2021 को जिले धंम्मौर थाना अंतर्गत दादुपुर प्लांट स्थित फोर लेन पर एक शिक्षक को इंडिगो कार ने मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल शिक्षक को स्थानीय लोगो की मदद से सुल्तानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया शिक्षक अहमद उल्ला प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कुड़वार में प्राधानाध्यापक पद कार्यरत है और वे बहादुरपुर लौहर दक्षिण थाना धंमौर निवासी है । दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अहमद उल्लाह की चार पुत्री और एक पुत्र है बड़ी पुत्री की शादी दादूपुर में किया था अपने बेटी से मिलने गए थे। रिश्तेदार के घर से अपने घर जा रहे थे लखनऊ की तरफ से विपरीत दिशा से तेज रफ्तार इंडिगो कार ने टक्कर मार दी हीरो मैजेस्टिक बाइक को सौ मीटर तक घिर्राते हुए ले गई जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हेड इंजरी हो गयी सिर से बहुत ज्यादा खून बह गया है और बेहोशी के हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया दुःखद हादसे की खबर से शिक्षकों को गहरा आघात लगा शिक्षक समुदाय में शोक व्याप्त है।

इसे भी पढे।

- Advertisement -

- Advertisement -


30 लाख हजम करने को कर्मचारी के लूट के षडयंत्र का पुलिस ने किया पर्दाफाश।

Leave A Reply

Your email address will not be published.