- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#मुख्यविकासअधिकारी अतुल वत्स द्वारा विकास खण्ड दोस्तपुर का किया गया निरीक्षण,पत्रावलियों में मिली कई कमियां।

0 387

मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा विकास खण्ड दोस्तपुर का किया गया निरीक्षण,पत्रावलियों में मिली कई कमियां।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा “ब्लाक दिवस” के अवसर पर विकास खण्ड दोस्तपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ब्लाक परिसर में साफ-सफाई उत्तम पायी गयी। आवासीय परिसर में जर्जर भवनो का अवलोकन किया गया, जिसे निष्प्रयोज्य घोषित कराकर ध्वस्तीकरण कराने के निर्देश दिये गये।
एन आर एल एम कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी, कार्य सन्तोषजनक पाया गया। निर्देशित किया गया कि सभी स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन, जिनके बैंक खाता खुलवायें जा चुके है, उन्हे upsrlm.org पर MIS कर दिया जाये। साथ ही लक्ष्य के सापेक्ष शेष समूह गठित कराने के निर्देश दिये गये। लक्ष्मीबाई प्रेरणा महिला संकुल समिति दुल्लापुर द्वारा विभिन्न प्रकार की मूर्तियों का निर्माण किया जाता है, के कार्य को देखा गया। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इनकी और औपचारिक प्रशिक्षण कराकर उनके सामान विक्रय करने हेतु सुविधा उपलब्ध करावें। समूहो के ऋण वितरण की समीक्षा की गयी, जिसमें यह पाया गया कि महिलाओं द्वारा लाइवलीहुड (LH) की सम्पूर्ण धनराशि आहरित की गयी है, परन्तु वापस नही की जा रही है। निर्देशित किया गया कि नियमानुसार ऋण वापसी कराना सुनिश्चित करें।
अधिष्ठान सम्बन्धी अभिलेखो की समीक्षा की गयी, जो सही पाया गया। ग्रान्ट रजिस्टर पार्ट-प्रथम द्वितीय तृतीय का अवलोकन किया गया, जिसमें क्षेत्र पंचायत में लगभग रू0 1.00 करोड़ अवशेष धनराशि होना, पाया गया। क्षेत्र पंचायत की कार्ययोजना वर्ष 2020-21 की समीक्षा की गयी। पत्रावलियों में कई कमियां पायी गयी, जिसकी वृहद जांच हेतु जिला विकास अधिकारी को नामित किया गया। साथ ही वर्ष 2019-20 की पत्रावलियों की भी जांच हेतु जिला विकास अधिकारी को नामित किया गया।
पंचायतराज के अभिलेखों की जांच जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा की गयी एवं मनरेगा से सम्बन्धित अभिलेखो की जांच उपायुक्त श्रम रोजगार द्वारा की गयी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.