- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#रिफाइंडऑयल से लदी ट्रक के मामले पर सालो से था फरार,पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 266

सालो से था फरार,पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुल्तानपुर फ्लैश-पुलिस ने सालो से फरार वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी के आदेश पर अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता,मय मुखबिर मिली सूचना बाद अपने टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए थानाध्यक्ष हलियापुर मो०अरशद खान ने वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र बब्बन सिंह मजरे रोझाइया थाना जगतपुर जनपद रायबरेली को गिरफ्तार करने में पाई सफलता,बताते चले कि बीते वर्ष 2019 में रिफाइंड ऑयल से लदी ट्रक हलियापुर थाना क्षेत्र के आमघाट पुल नीचे गिरने का मामला आया था सामने,रिफाइंड ऑयल से लदी ट्रक नदी में गिरने की सूचना मिलते ही हरकत आई पुलिस ने कड़ी मस्कक्तो बाद ट्रक को क्रेन से निकलवाया था बाहर,थानाध्यक्ष मो०अरशद खान की मामले में तफदिश दौरान ट्रक में रिफाइंड ऑयल लदे होने की बात निकली थी फर्जी लाखो का गबन करने के चक्कर मे था पकड़ा गया अभियुक्त,जानकारी मुताबिक ट्रक से रिफाइंड ऑयल को पहले ही निकाल कर भेजवा दिया था लखनऊ,पुलिस ने उक्त मामले में आईपीसी की धारा 201/120B/379/411 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास में थी जुटी।आज गिरफ्तार करने में पाई सफलता,थानाध्यक्ष हलियापुर की सूझबूझ से पकड़ा गया बड़ा जालसाज,जेल भेजने की तैयारी हुई शुरू।

- Advertisement -

- Advertisement -


#वायरल वीडियो में-मिलिये #चम्बल के #कुख्यात #डाकूमंगलसिंह से,


#एकेडमीएयरफील्ड #नेशनल अमहट में छात्रों की करीब डेढ़ करोड़ घोटाले का हुआ पर्दाफाश,साइलेंस में तीन माह से FIR हुई है दर्ज,नही हुई कोई कार्यवाही

Leave A Reply

Your email address will not be published.