- Advertisement -

#सुल्तानपुर-शहर में बंद कमरे में मिली डेड बॉडी

0 408

फिर मिला पुलिस को खुलासे का चैलेंज

शहर में बंद कमरे में मिली डेड बॉडी

- Advertisement -

सुल्तानपुर-

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत। सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। नगर कोतवाली के दरियापुर का मामला

- Advertisement -

कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई कई हत्याओं पर पड़ा है पर्दा

रिपोर्ट:-योगेश यादव🖋️

( सुल्तानपुर)फिर मिला पुलिस को खुलासे का चैलेंज।बताते चलें कि कोतवाली नगर क्षेत्र में ही कई हत्याएं हो चुकी हैं ।जिनका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है ।शुरुआत करें तो नगर के घासीगंज की,यहाँ तक कफील की हत्या हुई थी। घर के पास चंद वर्ष पूर्व एक खंडहर में गला कटी हुई लाश पाई गई थी ।दूसरी हत्या पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी जैसराज हत्याकांड से जुड़ा है। जिसको हत्यारों ने गोली मारकर रास्ते से हटाया था ।तीसरा मामला सुदीप श्रीवास्तव से जुड़ा है ।कोतवाली नगर से चन्द फलाँग पर रहने वाले सुदीप श्रीवास्तव की लाश बीते साल गोमती नदी के किनारे मिली थी। पोस्टमार्टम में हत्या की चुगली हुई थी। फिलहाल आज साँवरिया भवन(शास्त्रीनगर)सुशील कुमार श्रीवास्तव की मौत के मामले में देखना है कहीं संपत्ति के विवाद में हुई या किन्ही और कारण से? यह जाँच का विषय है। घर में पति और पत्नी दो ही लोग रहते थे। मौत की वजह क्या रही ?यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पस्ट होगी।पुलिस फिलहाल पड़ताल में जुटी है।

स्थानीय लोगों का कहना है सुनील के शरीर पर कई घाव हैं। लोगों का कहना है कि मृतक अक्सर तहसील में एक दस्तावेज लेखक के साथ उठना बैठना था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.