- Advertisement -
#सुल्तानपुर-#समाजसेवी की पत्नी की #गुजरात में मिली जीत पर क्षेत्र के समर्थकों में ख़ुशी की लहर।
समाजसेवी की पत्नी की जीत पर मुदित हुए समर्थक
समर्थकों ने फोड़े पटाखे बांटी मिठाई
- Advertisement -
- Advertisement -
लम्भुआ । स्थानीय विकास क्षेत्र के समाज सेवी हरिकेश सिंह उर्फ बबलू सिंह की पत्नी श्रीमती निराला सिंह निवासी रानीपुर लंभुआ सुलतानपुर को सूरत महानगर पालिका के वार्ड संख्या 27 डिढौली से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया था । रविवार 21 फरवरी को हुए मतदान में आज हुई मतगणना में श्रीमती निराला सिंह पत्नी श्री हरिकेश सिंह बबलू राजपूत को 18232वोट प्राप्त हुए निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 6434 मत प्राप्त हुआ।इस तरह निराला सिंह पत्नी हरिकेश सिंह बबलू ने 11798मतों से जीत दर्ज की। उनकी जीत पर परिजनों व समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। श्री निराला सिंह ने दूरभाष पर बताया कि गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष परम आदरणीय सी आर पाटिल जी व स्थानीय विधायक बहन श्रीमती संगीता पाटिल जी हम उत्तर भारतीयों का बहुत ही सम्मान करते हैं एक पार्टी के सिपाही के रूप में हम सब भी समर्पित रहते हैं उनके आशीर्वाद से गुजरात प्रदेश बहुत ही उन्नति कर रहा है। यह जीत डिंडोली की जनता की जीत है रात दिन हम डिंडोली की जनता की सेवा हेतु तत्पर रहूंगी। तहसील लम्भुआ के नागरिक राकेश सिंह पालीवाल केदारनाथ दूबे प्रमोद मिश्रा रणवीर सिंह सतीश सिंह शिवपाल शर्मा देवी प्रसाद सिंह वीरेंद्र सिंह वृजेश सिंह सर्वेश सिंह रामकेश सिंह कुंवर कनिष्क प्रताप सिंह अखिलेश सिंह हरेंद्र मिश्रा बब्लू यादव आदि ने खुशी जाहिर की है।
#KDNEWS,शहर का चर्चित #रामलीला मैदान की जमीन कब्जाने का हुआ घमासान तो देखे किसकी है तीर तो किसकी कमान