- Advertisement -

#सुल्तानपुर-सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन।

0 278

रसूलपुर की टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

मैन आफ द मैच व सीरीज का खिताब मोहम्मद शहबाज को मिला

- Advertisement -

क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया

सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली गाँव स्थित खेल मैदान पर बाबा अकबर शहीद क्रिकेट क्लब द्वारा सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसमे विभिन्न जिलों की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया।फाइनल मैच रसूलपुर बनमा फिरोजपुर टीम के बीच खेला गया।टॉस जीत कर फ़िरोजपुर की टीम ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।मैच 15 ओवर का खेला गया।बैटिंग करते हुए फिरोजपुर की टीम ने 15 ओवर में 154 रन बना कर आल आउट हो गई।जबाबी बल्लेबाजी करते हुए रसूलपुर की टीम ने 14 ओवर में 8 विकेट खोकर मैच जीत लिया।मैन ऑफ द मैच व सीरीज का खिताब रसूलपुर टीम के मोहम्मद शहबाज को मिला।मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य शाकिर अब्बास ने विजेता टीम को नगद ₹ 11 हजार, उप विजेता टीम 55 सौ व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान प्रदीप यादव,मोहम्मद नकी,दिलशाद उर्फ सोनू,सद्दाम हुसैन,शोएब खान,नुमान,राजा वर्मा,सरफ़ाज़,अतीक,मोईद,राजू जोशी,कौशर अली,इमरान मलिक,मोहम्मद जसीम,इमरान खान,सनी,अमन,सरफराज अहमद,पहलाद मिश्रा,रवि उल्ला,मोनू सोनकर,वसीम कोटेदार,एखलाख,इम्तियाज, तहसीन रजा,आरिफ,सरवर व रियासत आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

- Advertisement -

इसे भी पढे


#वायरलवीडियो ,गोली चल जाएगी गाने पर गोली तो नही चली लेकिन दो शिक्षक व दो #शिक्षिकाएं हुई #निलंबित,


#KDNEWS #वैलेंटाइनडे को अमर बनाती यह वीडियो ,शोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.