- Advertisement -

#सुल्तानपुर-स्व0 ठाकुर प्रेमलाल सिंह स्मारक #क्रिकेटटूर्नामेंट का हुआ समापन

0 322

स्व0ठाकुर प्रेमलाल सिंह स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

- Advertisement -

कूरेभार ब्लॉक के इरुल गांव के समाजसेवी स्व0 प्रेमलाल सिंह की याद में आयोजित 20 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन।सोमवार को इरुल गांव के प्राथमिक विद्यालय के मैदान पर स्व0 ठाकुर प्रेमलाल सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबला राजपूत क्रिकेट क्लब ईरूल बनाम राम दासपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।टॉस जीतकर रामदासपुर की टीम ने 12 ओबर में 122 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करते हुए राजपूत क्रिकेट क्लब इरुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 10 ओबर में ही मुकाबला 8 विकेट से जीत कर ट्राफी अपने नाम की।उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए मैनऑफ द सीरीज का पुरुस्कार राम जी यादव व मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एहसान को दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे यश भद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह ने ट्राफी व पुरुस्कार वितरण करते हुए खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।इस दौरान आयोजक मंडल की तरफ से मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत करते हुए समाजसेबी अमर सिंह ने तलवार भेंट की।विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करते हुए यशभद्र सिंह ने कहा कि खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है साथ ही साथ खेल हमारी सम्पूर्ण विकास में सहायक है।इस दौरान टूनामेंट आयोजक अमर सिंह व अभय सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.