- Advertisement -

#सुल्तानपुर-11फरवरी से चल रही बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

0 250

सुल्तानपुर 15 फरवरी 2021 विकास खण्ड कुड़वार अंतर्गत धरावां ग्राम पंचायत में 11फरवरी से चल रही बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन इस मौके पर मुख्य अतिथि समाज सेवी उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार अध्यक्ष/जिला प्रवक्ता निज़ाम खान ने अपने उद्बोधन में ग्रामीणांचल में प्रतिभा की कमी नही हैं दर्शकों और खिलाड़ियों से कहा कि शिक्षा के साथ -साथ खेल जरूरी है क्योंकि शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास सम्भव होगा अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए एकेडमिक खेल कोच के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण भी जरूरी है नियमित अभ्यास और उचित मार्गदर्शन से प्रतिभा में निखार आएगा जिससे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परिवार समाज क्षेत्र राज्य देश का नाम रोशन करेगे। किंतु खेल को खेल की भावना से खेला जाय इस आधुनिक युग की चकाचौंध में ग्रामीणांचल परिवेश में युवाओं का क्रिकेट के प्रति आकर्षण सिर चढ़ कर बोल रहा अन्य गेम के दूरी और सौतेला व्यवहार निराशाजनक है सेल्फ गेम एथलीट को चुने अपने परिश्रम के बलबूते एशियाड और ओलंपिक खेलों में पहुँच सकते है। चुनावी सरगर्मियों के साथ गावो में खेल टूर्नामेंटों की बाढ़ आ गयी है खेल को धंधा व्यवसाय न बनाये।उचित मार्गदर्शन ज्ञान तकनीक की कमी के कारण बच्चे चुटहिल होते हैं सोल्जर ,घुटने टखने में गम्भीर चोटें आ जाती है बहुत से बच्चे अपंग भी हो जाते है गरीब निर्धन माता-पिता के पास पर्याप्त बजट उचित चिकित्सा नही होने के कारण बच्चों का जीवन बदतर हो जाता है इसलिए सबसे पहले शिक्षा हासिल करने की फिक्र करें शारीरिक बौद्धिक विकास तथा स्वास्थ्य के बेहतरी के लिए एक घण्टे खेल प्रतिदिन खेलने से प्राप्त किया जा सकता है। दिनभर खेल के चक्कर मे जीवन बर्बाद न करें आपके ऊपर परिवार समाज देश की जिम्मेदारी है निज़ाम खान ने प्रेरणादायक उद्बोधन के बाद विजयी टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। अमीनिया सानी नगर क्रिकेट क्लब धरावां की ओर से आयोजित प्रतिस्पर्धा में बनकेपुर,मुंडूई नेवादा,कमाल पुर,अझुई, धरावां A और B समेत 15 टीमो ने भाग लिया। सोमवार को फाइनल में पहुँची धरावा और सिद्दीक नगर के मध्य खेला गया।टॉस जीत कर सिद्दीकनगर ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया।5 ओवरों में तीन विकेट खोकर 40 रन का लक्ष्य दिया।धरावां की टीम ने 4 ओवर 2 गेंद में सिद्दीकनगर को पराजित कर प्रतियोगिता अपने नाम किया तंजील खान ने नाबाद 26 बनकर मैंन ऑफ द मैच रहे।अम्पायर शहबाज, थर्ड अम्पायर शादाब रहे।आयोजनकर्ता मुफीद खान,मुकीम ,शाहिद खान ,साबू अंसार खान आदि ने खेल प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले और मौजूद लोगों का आभार ज्ञापित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.