- Advertisement -
#Sultanpur-#पीएम किसान समाधान दिवस में किसानों की समस्याओं का किया गया निस्तारण
पीएम किसान समाधान दिवस में किसानों की समस्याओं का किया गया निस्तारण
- Advertisement -
रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
- Advertisement -
जनपद के अखण्ड नगर विकास खण्ड में राजकीय कृषि बीज भण्डार अखण्ड नगर में पीएम किसान समाधान दिवस में दूसरे दिन मंगलवार को विकास खण्ड के सैकड़ो किसानों की समस्याएं सुनी गई सहायक विकास अधिकारी कृषि जगजीन ने बताया कि कृषि उप निदेशक शैलेंद्र शाही के निर्देशानुसार जनपद के सभी राजकीय कृषि बीज भण्डार पर एक फरवरी से 3 फरवरी तक पीएम किसान समाधान दिवस का आयोजन किया गया है जिसमें पहले दिन सैकड़ो से अधिक किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। आत्मा योजना प्रभारी रवी सिंह ने बताया कि जिन किसानों का आधार गलत है या बैंक खाता संख्या गलत हो गया है और उनका पैसा नहीं आ रहा है उनका आवश्यक कागज लेकर उनकी समस्याओं का तुरन्त निस्तारण किया जा रहा है।जहाँ कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि पीएम किसान योजना से अन्नदाता भाइयों को बहुत लाभ हुआ है जनपद में बहुत किसानों का पैसा आधार गलत या अन्य किसी समस्याओं से उनका पैसा नहीं आ पा रहा था उसी को ध्यान में रखते हुए पीएम किसान समाधान दिवस का आयोजन किया गया है जिससे किसान भाइयों को लाभ मिल सके और हो रही परेशानियों का समाधान हो सके उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अच्छा और सराहनीय पहल है।इस मौके पर कम्प्यूटर आपरेटर श्यामनारायण मौर्या, बी टी एम हरिओम सिंह, ए टी एम सचिन सिंह, सहयोगी कृषक माताफेर यादव, प्रेमचंद तिवारी,अंबे प्रसाद तिवारी, जीतबहादुर सिंह,रामभवन,उमानाथ,रामबचन,इसराजी, नन्हका समेत सैकड़ो किसानों की समस्याओं का किया गया निदान।