#Sultanpur-#पुलिस द्वारा #हिस्ट्रीशीटरमफिया अभियुक्त गोमांस के साथ गिरफ्तार
थाना कुड़वार पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर मफिया अभियुक्त गोमांस के साथ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
आज दिनांक 03.02.2021 को थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में उ0नि0श्री सीताराम यादव का0 किशन कुमार पटेल वंश कुमार के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मनियारपुर मोड़ के पास नेशनल हाईवे से समय 06:15 बजे प्रातः हिस्ट्रीशीटर अरमान पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम मानियारपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपर को मोटर साईकिल से एक बोरी में बेचने हेतु 80 कि0ग्रा0 गोमांस ले जाते समय रास्ते से गिरफ्तार किया गया एक साथी भागने में सफल रहा टीम गठित कर तलाश की जा रही हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0स0 44/21 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम बनाम अरमान पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम मानियारपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर। आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।