- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-चौरी चौरा महोत्सव के अवसर पर कूरेभार ब्लॉक से निकली प्रभात फेरी

0 383

देश के स्वतंत्रता आंदोलन में 1921 ई0 में उत्त्तर प्रदेश के गोरखपुर में असहयोग आंदोलन के समय हुए चौरी चौरा चौरा की घटना के शताब्दी वर्ष पूरा होने पर सरकार द्वारा शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है।इसी कड़ी में चौरी चौरा के शताब्दी महोत्सव के अवसर पर घटना में शहीद हुए शहीदों को याद करते हुए गुरुवार को जनपद सुल्तानपुर के कूरेभार ब्लॉक के विकासकर्मियों व शिक्षकों ने परिसर पर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

- Advertisement -

- Advertisement -

इस दौरान विकासकर्मियों व शिक्षक शिक्षिकाओं ने ब्लॉक मुख्यालय से कूरेभार बाजार में प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी के दौरान चौरी चौरा के बीर शहीदों अमर अमर रहे के जयघोष से क्षेत्र गूंज उठा।इस मौके बीडीओ संदीप सिंह,बीईओ रवींद्र कुमार वर्मा,ग्राम पंचायत अधिकारी श्री प्रकाश मिश्रा,देवी दीन, मो0 सईद, विकास कर्मी संजय मिश्रा,महेंद्र कुमार वर्मा,सत्य प्रकाश,भोला मिश्रा, राम सरन,शिक्षक नीरज त्रिपाठी,हरिओम गुप्ता, अरुण वर्मा,राम भारत वर्मा,राम नयन कनौजिया,राजकुमार यादव
अंजना तिवारी, नीलम ,पपिया अर्चना, नेहा, तारावती
सहित कई शिक्षक व विकास कर्मी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.