- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-स्व0 ठाकुर प्रेमलाल सिंह की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

0 225

क्षेत्र के जुझारू नेता व समाजसेवी स्वर्गीय ठाकुर प्रेमलाल सिंह की यादगार में बुधवार को कूरेभार ब्लॉक के इरुल गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्र के युवा समाज सेबी संदीप सिंह ने करते हुए स्व0 प्रेमलाल सिंह को नमन किया।बुधवार को कूरेभार ब्लॉक के इरुल गांव में स्व0 ठाकुर प्रेमलाल सिंह की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्र के युवा समाजसेवी संदीप सिंह ने फीता काटकर किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान स्व0 प्रेमलाल सिंह के समाज सेवा के कार्यों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। मुख्य अतिथि संदीप सिंह ने कहा कि बाबू जी समाज सेवा में सदैव तत्पर रहते थे।हम सब को मिलकर उनके पदचिह्नों पर चलकर समाजसेवा के कार्यों को आगे बढ़ना है।खेलों से आपसी भाई चारे के साथ ही साथ आपस मे सदभाव भी बढ़ता है।उद्घाटन मुकाबला किंग कोबरा बनाम पठान इलेवन के बीच शुरू हुआ।कार्यक्रम के आयोजक अमर सिंह व अभय सिंह ने अतितियों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस दौरान आलोक तिवारी,नीरज विक्रम सिंह,आलोक सिंह,पंकज सिंह सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.