लगभग एक पखवारे से पोस्ट ऑफिस कूरेभार का नेटवर्क ध्वस्त,काम काज प्रभावित
लगभग एक पखवारे से डाकघर कूरेभार पर नेटवर्क खराब होने के चलते कामकाज प्रभावित है।नेटवर्क की समस्या के चलते उपभोक्ताओं की जमा निकासी के साथ साथ नए खाता खुलवाने,स्पीड पोस्ट,रजिस्ट्री आदि का काम ठप्प पड़ा है।जमा निकासी के लिए उपभोक्ता दूरदराज से जब डाक घर पहुँचते है,तो उन्हें नेटवर्क खराब का बोर्ड देखकर निराश वापस लौटना पड़ रहा है।नेटवर्क ध्वस्त होने के कारण डाककर्मी जरूरी कामों को दूसरी शाखा में पोस्ट करके कर रहे है।डाक अधीक्षक राधेस्याम यादव का कहना है कि समस्या के निदान के लिए प्रयास किया जा रहा है,जल्द ही कामकाज सुचारु रूप से शुरू हो जाएगा।