- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#SOG व #NCB की संयुक्त टीम ने लगभग एक कुंटल गांजा स्कार्पियो से किया बरामद,कई प्रदेशों से जुड़े हैं गिरोह के तार।

0 247

थाना-चाँदा,एस0ओ0जी0टीम व NCB की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) तस्करी करने वाले अन्तराज्यीय तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिफ्तार कर उनके कब्जे से 95 किलो ग्राम अवैध गांजा व तस्करी हेतु प्रयुक्त दो अदद चार पहिया वाहन बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।

जनपद-सुलतानपुर-प्रेस-नोट

- Advertisement -

गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. शमशाद कुरैशी पुत्र शहजाद कुरैशी निवासी-मोहल्ला तुलसीनगर,थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर
  2. मो0तारिक पुत्र नुरुल्ला निवासी-रामगंज, थाना-आसपुर देवसरा,जनपद-प्रतापगढ़
  3. राशिद उर्फ लल्लू पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी-रामगंज, थाना-आसपुर देवसरा, जनपद-प्रतापगढ़
  4. राज कुमार गुप्ता पुत्र राम प्रसाद गुप्ता निवासी-दारापुर, थाना-पवारा,जनपद-जौनपुर

बरामदगी
01.95 किलो ग्राम अवैध गाँजा
02.तस्करी हेतु प्रयुक्त एक अदद स्कार्पियों गाड़ी वाहन संख्या-UP44AK8886

  1. तस्करी हेतु प्रयुक्त एक अदद टाटा विस्टा कार वाहन संख्या-MP09CG7896

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में दिनांक- 14.02.2021 को एस0ओ0जी0 टीम प्रभारी अजय प्रताप सिंह यादव अपनी टीम के साथ पतारसी,सुरागरसी में थाना क्षेत्र चाँदा में भ्रमणशील थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य उड़ीसा,मध्यप्रदेश से गांजा लेकर इलाहाबाद एवं प्रतापगढ़ के रास्ते होते हुये जनपद-सुलतानपुर के चाँदा चौराहें के रास्ते चार पहिया वाहनों से अवैध गाँजा लेकर थोड़ी देर में आने वाले है। यदि आप शीघ्रता करें तो उक्त तस्करों को माल सहित पकड़ सकते हैं । मुखबिर खास की इस सूचना पर विश्वास कर प्रभारी एस0ओ0जी0 अजय प्रताप सिंह यादव ने क्षेत्राधिकारी लम्भुआ, प्रभारी निरीक्षक चाँदा व N.C.B. की टीम को मुखबिर की इस सूचना से अवगत कराते हुये मुखबिर को साथ लेकर चाँदा चौराहे पर पहुँचे जहाँ पर पुलिस की अन्य सभी टीमें मौजूद मिली और गाड़ाबन्दी कर उक्त तस्करों के आने का इन्तजार करने लगी कि थोड़ी देर में ही सैफाबाद की और से चाँदा चौराहे की तरफ आती हुई एक सफेद स्कार्पियों व उसके पीछे आ रही एक सफेद कार को देखते ही मुखबिर ने इशारे से बताया कि साहब यह वहीं गड़िया है जिन पर अवैध गाँजा लदा है।उक्त वाहन को पुलिस टीम द्वारा चाँदा चौराहे पर रुकने का इशारा किया तो वाहन चालको ने गाड़ीं मोड़कर भागने का प्रयास किया जिसे मौजूद पुलिस बल ने चौतरफा घेर कर पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में अवैध गांजा मौजूद मिला। जिसके सम्बन्ध में गाड़ी में बैठ व्यक्तियों से पूछ-ताछ करने पर उन्होनें अपना नाम पता बताते हुये अवैध गांजा तस्करी करने की बात स्वीकार की। बरामदशुदा अवैध गाँजा व गिरफ्तार अभियुक्तों की गिरफ्तार के आधार पर NCB लखनऊ द्वारा मु0अ0सं0-07/21 धारा-8/20/29/63NDPS ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

- Advertisement -

गिरफ्तार कर्ता अधिकारी कर्मचारीगण-

  1. श्री सुरेन्द्र कुमार NCB जप्ती अधिकारी लखनऊ,उत्तर प्रदेश
  2. SHO श्री चन्द्रभान यादव थाना-चांदा,जनपद-सुलतानपुर
  3. उ0नि0 श्री अजय प्रताप सिंह यादव प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम जनपद-सुलतानपुर
  4. उ0नि0 श्री राकेश कुमार सिंह थाना-चांदा,जनपद-सुलतानपुर
  5. हे0का0 श्री पवनेश यादव स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद-सुलतानपुर
  6. हे0का0 अनुराग सिंह स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद-सुलतानपुर
  7. हे0का0 निर्भय सिंह स्वाट टीम जनपद-सुलतानपुर
  8. हे0का0 सुशील शुक्ला स्वाट टीम जनपद-सुलतानपुर
  9. हे0का0 हेमन्त यादव स्वाट टीम जनपद-सुलतानपुर
  10. का0 विकास सिंह स्वाट टीम जनपद-सुलतानपुर
  11. का0 तेज भान स्वाट टीम जनपद-सुलतानपुर
  12. का0 कुलदीप दीक्षित NCB लखनऊ ,उत्तर प्रदेश

इस खबर को भी पढे।


#वायरलवीडियो ,गोली चल जाएगी गाने पर गोली तो नही चली लेकिन दो शिक्षक व दो #शिक्षिकाएं हुई #निलंबित,


#KDNEWS #वैलेंटाइनडे को अमर बनाती यह वीडियो ,शोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.