- Advertisement -

#सुल्तानपुर-एक दिया #पुलवामा हमले में #शहीद वीर जवानों के नाम

0 179

एक दिया पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों के नाम

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
जनपद के अखण्ड नगर विकास खण्ड के अलीपुर बाजार में दिव्यांश विक्रम सिंह “शिवम” की अध्यक्षता में आज के ठीक दो वर्ष पूर्व 14 फरवरी 2019 को कायर पाक की नापाक हरकतों से पुलवामा हमले में शहीद हुए माँ भारती के वीरों को युवाओं ने नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की शुभम मिश्रा के संचालन में हुए कार्यक्रम में बंदेमातरम, भारत माता की जय और भारती सेना के जयकारों के साथ अलीपुर बाजार में तिरंगा यात्रा निकाल कर मौजूद सभी युवाओं ने एक दीया शहीदों के नाम जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया जहाँ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये गए। इस मौके कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान की नापाक हरकत से पुलवामा में माँ भारती के वीर जवान शहीद हुए जिससे पूरी दुनियां रो पड़ी थी आज इस दिन को काले काले दिन के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर अखण्ड प्रताप सिंह (प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल) भुवनेश्वर दत्त दूबे(मालिक दूबे) नीरज शुक्ला, गिरीश शुक्ला, गौरव शुक्ला, विवेक दूबे, कृष्णा दूबे, नील रत्न सिंह,ऋषभ सिंह,नवीन तिवारी,अंशु तिवारी,विवेक तिवारी,शिवम मिश्रा, सुनील तिवारी,सौरभ पाण्डेय, विकास निषाद,संकेत तिवारी, चन्दन तिवारी,मयंक सिंह, सतीश यादव, वैभव पांडेय समेत सैकड़ो युवाओं ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

- Advertisement -

इसे भी देखे

- Advertisement -


#वायरलवीडियो ,गोली चल जाएगी गाने पर गोली तो नही चली लेकिन दो शिक्षक व दो #शिक्षिकाएं हुई #निलंबित,


#KDNEWS #वैलेंटाइनडे को अमर बनाती यह वीडियो ,शोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.