#सुल्तानपुर-जनपद में #कानूनव्यवस्था और बेहतर बनायी जाये तथा जन सामान्य को #सुरक्षा प्रदान करें अधिकारी-जय प्रताप सिंह
जनपद प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
जनपद में कानून व्यवस्था और बेहतर बनायी जाये तथा जन सामान्य को सुरक्षा प्रदान करें अधिकारी-जय प्रताप सिंह
सुलतानपुर 12 फरवरी/प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कानून व्यवस्था समीक्षा बैठक में उपस्थित प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में कानून व्यवस्था और बेहतर बनायी जाये तथा विभिन्न अपराधों में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की सुरक्षा, महिला हेल्पलाइन पर शिकायतों के निस्तारण, महिलाओं पर अपराध नियंत्रण, दहेज, घरेलू हिंसा, अपराधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
जनपद प्रभारी मंत्री ने बैठक में बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में महिलाओं पर बढ़ते अपराध को रोकने, दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, अनुसूचित जाति/जन जाति उत्पीड़न, पास्को एक्ट, आम जनों की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, गोवध/पशु क्रूरता अधिनियम, गिरोहबन्द अधिनियम, रासुका के अन्तर्गत कार्यवाही, गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस विभाग व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जनपद प्रभारी मंत्री ने आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की कि जनपद के सभी लाइसेन्सी शस्त्रों को जमा कराया जाय। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि प्रकरण गम्भीर हो, तो एफ0आई0आर0 अवश्य लिखा जाय। विवेचना करके सम्बन्धित को उचित न्याय मिलना चाहिये, कोई भी व्यक्ति गलत ढंग से प्रताड़ित न किया जाय।
जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से किये जाने के लिये गाड़ियों की चेकिंग किये जाने के साथ-साथ सीटबेल्ट व हेल्मेट लगाने हेतु सघन अभियान चलाया जाये। उन्होंने महिला हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से अविलम्ब किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। प्रभारी मंत्री ने उपस्थित समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जमीन सम्बन्धी विवादों को राजस्व एवं पुलिस टीमें मौके पर जाकर निस्तारण करायें।
बैठक का संचालन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने हत्या लूट, डकैती, गृहभेदन, अपहरण, दहेज, घरेलू हिंसा, महिला हेल्पलाइन यातायात व्यवस्था, अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, गैंगेस्टर अधिनियम, पास्को एक्ट, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति सम्बन्धी, गिरोहबन्द अधिनियम, रासुका के अन्तर्गत, गुण्डा अधिनियम, गोवध/पशु क्रूरता में की गयी कार्यवाही सहित विभिन्न बिन्दुओं के बारे में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया।
इस अवसर पर विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी, अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्ना लाल, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
#एकेडमीएयरफील्ड #नेशनल अमहट में छात्रों की करीब डेढ़ करोड़ घोटाले का हुआ पर्दाफाश,साइलेंस में तीन माह से FIR हुई है दर्ज,नही हुई कोई कार्यवाही
#वायरल वीडियो में-मिलिये #चम्बल के #कुख्यात #डाकूमंगलसिंह से,