- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#डीएम व #सीडीओ की मौजूदगी में जिला पंचायत से अरबो का बजट स्वीकृत।

0 361

सुलतानपुर -जिला पंचायत का 78 करोड़, 246.50 मनरेगा समेत विभिन्न 46 विभागों का बजट शामिल।

जिला योजना की बैठक में स्वीकृत के बाद शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव।

- Advertisement -

जिला पंचायत प्रशासक डीएम रवीश गुप्ता व सीडीओ अतुल वत्स की मौजूदगी में जिला पंचायत से तीन अरब 28 करोड़ का बजट स्वीकृत।

जिला पंचायत का 78 करोड़, 246.50 मनरेगा समेत विभिन्नअ।पर मुख्य अधिकारी उदयशंकर सिंह बोले, जिला योजना की बैठक की तिथि की फिर होगी घोषणा। मंत्री जयप्रताप सिंह की मौजूदगी में कार्रवाई होगी संपन्न।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-जिला पंचायत प्रशासक डीएम रवीश गुप्ता व सीडीओ अतुल वत्स की मौजूदगी में जिला पंचायत से तीन अरब 28 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया। जिला पंचायत का 78 करोड़, 246.50 मनरेगा समेत विभिन्न 46 विभागों का बजट शामिल हैं। जिला योजना की बैठक में स्वीकृत होने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा । विधायक, ब्लाक प्रमुख और अर्थशास्त्री किरन सिंह इसके मेम्बर बनाए गए हैं। इसके बाद जिला योजना की बैठक में विभागवार समीक्षा होगी।

अपर मुख्य अधिकारी उदयशंकर सिंह ने कहा कि जिला योजना की बैठक की तिथि की फिर घोषणा की जाएगी और मंत्री जयप्रताप सिंह की मौजूदगी में इसकी कार्रवाई संपन्न की जाएगी।

जिला मजिस्ट्रेट/प्रशासक जिला पंचायत की अध्यक्षता में जिला पंचायत योजना समिति की बैठक हुई आयोजित।

    सुलतानपुर 09 फरवरी/मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या-04 /33- 3-2021-4/2021, दिनांक 15 जनवरी, 2021 के अनुपालन में मंगलवार को जिला पंचायत योजना समिति की बैठक जिला मजिस्ट्रेट/प्रशासक, जिला पंचायत रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुई। 
जिला पंचायत योजना समिति की बैठक में व्यापक विचार-विमर्श के बाद जनपद का वर्ष 2021-22 का जिला योजना का जनपद के 46 विभागों की योजनाओं को सम्मिलित करते हुए सम्पूर्ण परिव्यय 03 अरब 28 करोड़ 63 लाख रूपये व जनपद मनरेगा लेबर बजट मु0 246.50 करोड़ एवं मानव दिवस सृजन लक्ष्य मु0 7358209.00 लाख तथा जिला पंचायत का वित्तीय वर्ष 2020-21 का पुनरीक्षित आय-व्ययक सम्मिलित करते हुए वर्ष 2021-22 का परिव्यय बजट मु0 78,36,18,327.00 रू0 (अठहत्तर करोड़ छत्तीस लाख अठारह हजार तीन सौ सत्ताइस रू0 मात्र) का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। 
   अपर मुख्य अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय भवन जिला पंचायत सुलतानपुर का अवशेष किराया जमा कराये जाने का अनुरोध पंचायतीराज समिति उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के निर्णय के क्रम में किया, जिस पर जिला मजिस्ट्रेट/प्रशासक ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जिला पंचायत योजना समिति की बैठक में प्रशासक द्वारा बैठक में आये सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने एवं बहुमूल्य सुझाव देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत/सदस्य सचिव जिला पंचायत योजना समिति उदय शंकर सिंह द्वारा किया गया।  

इस अवसर पर विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुखगण/ जिला पंचायत योजना समिति के सदस्य, सुनीता देवी, कलावती देवी, सरोजनी देवी, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती, प्रबन्धक जिला लीड बैठक अधिकारी, विभागाध्यक्ष अर्थ शास्त्र के0एन0आई0 किरन सिंह, पी0एस0एस0 सुलतानपुर, अधिकांश सदस्यगण सहित प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत दिनेश सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.