- Advertisement -

#सुल्तानपुर-बन्द पड़ी पानी की टकीं को पुन:संचालित कराने के लिये मरम्मत कार्य शुरु,ओ.पी.चौधरी के प्रयास लाई रंग।

0 223

पूर्व जि.पं.अध्यक्ष ओ.पी.चौधरी के प्रयास से बरौंसा में बन्द पड़ी पानी की टकीं को पुन:संचालित कराने के लिये मरम्मत कार्य शुरु

- Advertisement -

सुल्तानपुर-जयसिंहपुर।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओ.पी.चौधरी ने बरौंसा में बन्द पड़ी जल निगम द्वारा स्थापित पानी की टंकी से पानी की सप्लाई को सुचारु ढंग से पुन:संचालित कराने के लिए जल निगम के अभियन्ता सुधीर यादव से बरौंसा चौराहे सहित आन्य स्थानों पर जगह-जगहक्षतिग्रस्त हुई पाइप लाइनों का स्थलीय निरीक्षण करवाया।निरीक्षण के बाद जल निगम के अभियन्ता सुधीर यादव ने पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओ.पी.चौधरी को आश्वसत किया कि क्षतिग्रस्त हुई पाइप लाइनों को मरम्मत कराके सीघ्र ही टंकी से पानी की सप्लाई नियमित रुप से शुरु करा दी जायेगी।साथ ही अभियन्ता महोदय ने यह भी बताया कि जो भी लोग पानी की सप्लाई का कनेक्सन लेना चाहते हैं वे लोग अपने आधार कार्ड की फोटो कापी जल निगम टंकी पर जमा कर नि:शुल्क कनेक्सन ले सकते हैं। नि:शुल्क कनेक्सन व मरम्मत का कार्य जल निगम की विशेष योजना के तहत किया जा रहा है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.