- Advertisement -

#सुल्तानपुर-बीती रात एसपी ने किया निरीक्षण, पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 296

[: दिनांक-08/09.02.2021 की रात्रि को पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा रात्रि गश्त पर निकल कर स्वयं आने जाने वाले संदग्धि व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गयी व संदग्धि वाहनों की भी चेकिंग की गयी। रात्रि गश्त करते हुये थाना-धम्मौर का औचक निरीक्षण किया गया थाना पर अपराध रजिस्टर,आई0जी0आर0एस0 व महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर का निरीक्षण कर कार्यालय में तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस
[: थाना-बल्दीराय

- Advertisement -

थाना-बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-31/21 धारा-147/148/307/323/342/504/506/34 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.दिनेश सिंह पुत्र यशवंत सिंह 02.सुमित सिंह पुत्र दिनेश सिंह 03.राम लखन सिंह पुत्र यशवंत सिंह निवासीगण-केवटली, थाना-बल्दीराय,जनपद-सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।
[ प्रेस-नोट
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-09.02.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना-गोशाईंगज

थाना-गोशाईंगज पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त तशलीम पुत्र हनीफ निवासी-इटकौली,थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर को सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-64/21 धारा-294भा0द0वि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

- Advertisement -

थाना-चाँदा

थाना-चाँदा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-64/21 धारा-354भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त सन्तोष निषाद पुत्र मोती लाल निवासी ग्राम-छतौना कला, थाना-चाँदा, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

थाना-कोतवाली देहात

थाना-कोतवाली देहात द्वारा मु0अ0सं0-663/20 धारा-147/148/323/327/504/506/452/304/308/427/436/336/341भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र स्व0विश्राम निवासी-झौवारा,थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 03, थाना-जयसिंहपुर से 04,थाना-गोशाईंगज से 01,थाना-कूरेभार से 02,थाना-करौंदीकला से 04,थाना-मोतिगरपुर से 01,थाना-हलियापुर से 03 कुल 18 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.