- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#मंदिर के #जीर्णोद्धार के हिमांशु मालवीय ने नगर #पालिकाचेयरमैन से की बृहद वार्ता।

0 222

आज दिनांक 08/02/2021 को बस स्टेशन सुल्तानपुर में स्थित संकट मोचन महाबली हनुमान जी का मंदिर स्थित है जिसके जीर्णोद्धार के लिए काफी दिनों से जद्दोजहद चल रही है ।इस मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के विशेष आमंत्रित सदस्य हिमांशु मालवीय ने नगर पालिका चेयरमैन बबीता जयसवाल से बृहद वार्ता की गई ,जिसमें मंदिर के जीर्णोद्धार व उससे सटे हुए दीवाल पर राहगीरों का मूत्रालय बना लेना आम जनमानस में क्रोध व रोष व्याप्त हो रहा है। जिसका संज्ञान हिमांशु मालवीय ने लेते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि अजय जयसवाल से बात की जिसके पश्चात प्रतिनिधि जी ने 30 से 40 मीटर नाली पर पटिया दो-तीन दिनों में
बिछवाने का आश्वासन दिया। उसके पश्चात हिमांशु मालवीय ने बस स्टेशन के ए आर एम अरविंद कुमार से मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए बातचीत की और मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए उन्होंने भी आश्वासन दिया ।उन्होंने कहा कि आपके पास जिलाधिकारी की संस्तुति हुई जो प्रतिलिपि हे उस की प्रतिलिपि मुझे उपलब्ध कराएं जिससे कि मैं आर एम फैजाबाद से बात करके मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए
इस अवसर पर देवेश सागर कसौधन, विवेक तिवारी, प्रभात मालवीय, सुरेश सिंह ,अरविंद तिवारी ,गिरधर गोपाल अग्रवाल, बलराम कसौधन, श्याम जी पल्लू, दीपक मोदनवाल आदि व्यापारियों ने समर्थन मैं साथ रहने का संकल्प लिया।

- Advertisement -

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.