- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#सीताकुंड आदिगंगा के तट पर गोमती मित्रों का स्वच्छता के लिए श्रमदान

0 287

सीताकुंड आदिगंगा के तट पर गोमती मित्रों का स्वच्छता के लिए श्रमदान
गोमती मित्र मंडल स्वच्छता के लिए सदैव सचेत रहते हुए लोगों को भी अपने अगल-बगल के वातावरण तथा सार्वजनिक स्थानों की सफाई के लिए विशेष ध्यान रखने के लिए जागरूक करता रहता है,नगर क्षेत्र स्थित सीता कुंड धाम तो गोमती मित्रों के लिए हृदय स्थल है,वहां की व्यवस्था कितनी अच्छी की जा सके इसके लिए नियमित श्रमदान एवं सप्ताहिक श्रमदान किया जाता रहता है,प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन एवं मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी बड़ी ही दृढ़ता से स्वच्छ गोमती के सपनों को साकार करने की बात करते हैं, फरवरी माह का पहला श्रमदान राजेश पाठक,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,संत कुमार प्रधान,अजय प्रताप सिंह,राम क्विंचल मौर्या,राजेंद्र सोनी,मुन्ना सोनी,सुनील कसौधन,रामेंद्र सिंह राणा,दाऊजी,अजय वर्मा,बलराम,महेश,सोनू सिंह,विशाल, जय नाथ,संतोष,अभय,वासु आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.