कूरेभार सुल्तानपुर-सीएमओ ने सीएचसी कूरेभार का किया औचक निरीक्षण
गुरुवार दोपहर लगभग 1 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान सीएमओ श्री त्रिपाठी ने कोरोना बैक्सीनेशन कैम्प में 60 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के लोगों की पहली डोज व फ्रंटलाइन वर्करों के दूसरी डोज के बैक्सीनेशन का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 आर ए रत्नाकर को अस्पताल परिसर की साफ सफाई सहित अस्पताल की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।इस मौके पर,डॉ सफीकुर रहमान,चीफ फार्मशिष्ठ आरए मौर्य,कृपा शंकर चौबे सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
#Vayralvideo सच बात पूछती हूं बताओ ना बाबुजी, क्या याद मेरी आती नही ••यह गीत शोसल मीडिया पर मचाया है धमाल..
#वायरलवीडियो बिजली विभाग का है जहां पर विभाग के कर्मचारी ने बातचीत के दौरान उपभोक्ता को मारा थप्पड़
#लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व विधायक #चंद्रभद्रसिंह सोनू का यह तेवर आज भी जनता में खूब पसंद किया जा रहा है और जीएम की तो घिघ्घी बध गई..