कृषि विज्ञान केन्द्र, बरासिन का सीडीओ अतुल वत्स ने किया औचक निरीक्षण,एक कर्मी का वेतन रोकने का आदेश।
सीडीओ ने दिए ब्लाक मिशन प्रबंधक का वेतन रोकने का आदेश
सुलतानपुर : बीएमएम और एन आर एल एम योजना की जानकारी नहीं बता पाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने दिया ब्लॉक मिशन प्रबंधक रतीलाल का वेतन रोकने का आदेश। बिना सूचना के अनुपस्थित 2 कर्मचारियों को चेतावनी नोटिस। बागवानी के तहत फलदार वृक्ष लगाए जाने के मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने दिए निर्देश। कुड़वार के कृषि विज्ञान केंद्र का किया मुआयना। नर्सरी को वैज्ञानिक ढंग से विकसित करने के मुख्य विकास अधिकारी ने दिए निर्देश। मुख्य विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान लापरवाह कर्मचारियों को लगाई फटकार।
आज बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, बरासिन विकास खण्ड धनपतगंज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें निम्नवत कर्मचारियों को छोड़कर शेष समस्त कर्मचारी उपस्थित पाये गयेः-
- डाॅ0 सौरभ वर्मा, एस0एम0एस0 (कृषि)
- रवि शंकर वर्मा, एस0एम0एस0 (बागवानी)
- वरुण कुमार, एस0एम0एस0 (अभियान्त्रिकी)
उपरोक्त समस्त अनुपस्थित कर्मचारियों को चेतावनी निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा demonstration हेतु उगाई गयी Napier घास, लाल भिन्डी, जैविक हल्दी, काला गेहँू व अरहर का निरीक्षण किया गया। साथ में खाली 05 हे0 भूमि पर बागवानी कर फलदार वृक्ष लगाने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ0 सुरेन्द्र कुमार वर्मा को निर्देशित किया गया कि किसानों/स्वयं सहायता समूहो को दिये जा रहे प्रशिक्षण का रिकार्ड उचित तरीके से रखे।
इसके अतिरिक्त ब्लाक कुड़वार के स्वयं सहायता समूह वीर नारी प्रेरणा महिला संकुल समिति, कुड़वार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रतीलाल B.M.M. से N.R.L.M. योजना के बारे में पूछा गया, उनके द्वारा न तो सन्तोषजनक उत्तर दिया जा सका और न ही योजना के बारे में पर्याप्त जानकारी है। इस हेतु अग्रिम आदेशों तक इनका वेतन बाधित किये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त समूह के अभिलेखो का रख-रखाव अद्यतन नही पाया गया। निर्देशित किया गया कि 01 सप्ताह के अन्दर अभिलेखो को अद्यतन कराकर अवगत करायें। पृच्छा करने पर अवगत कराया गया कि ग्राम संगठनों एवं स्वयं सहायता समूहों की बैठके नियमित रूप से नही हो रही है। निर्देशित किया गया कि उक्त बैठके नियमित रूप से सुनिश्चित कराते हुये AngleCam app से फोटोग्राफ लेकर जिला मिशन प्रबन्धन इकाई को प्रेषित करें। - संकुल संघ स्तरीय महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया कि आजीविका सम्वर्द्धन हेतु कार्य करें, जैसे केले के चिप्स, घी का उत्पादन, मिस्सी आटे का उत्पादन आदि। B.M.M. को निर्देशित किया गया कि उत्पादन की आकर्षक पैकिंग करा, जनपद स्तर पर बिक्री हेतु उपलब्ध करायें।
जंगली सुअर के आतंक से गांव के लोग दहसत में,एक की मौत कई घायल,#KDNEWS।
मंगलवार की शाम असरोगा टोल के पास पलटी पुलिस की जीप,देखिए क्या था पूरा मामला। #KDNEWS।