देहात पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्त पर अवैध शस्त्र रखने वालो के विरुद्ध की गई कार्यवाही, देखे रिपोर्ट।
प्रेस-नोट संख्या-81
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-21.03.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना कोतवाली देहात
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र रखने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 02 नफर अभियुक्त 1-सनोज कुमार पुत्र बिहारी लाल निवासी सातनपुर 2- प्रेम कुमार पुत्र तुलसीराम निवासी मलिकपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त प्रेम के कब्जे से 01 अदद 303 बोर अवैध कट्टा व 01 अदद कारतूस व अभियुक्त सनोज कुमार के पास से 01 अदद 315 बोर अवैध तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस,01 अदद मिस कारतूस बरामद की गयी जिस सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-131/21 व 132/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
बरामदगी
1-01 अदद 303 बोर अवैध कट्टा व 01 अदद कारतूस
2-01 अदद 315 बोर अवैध तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस,01 अदद मिस कारतूस
थाना कादीपुर
प्रभारी निरीश्रक कादीपुर के नेतृत्व में आज दिनांक 21/03/2021 को थाना कादीपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चेकिंग व तलाश वांछित अभियुक्त/ वारंटी के दौरान 2 ऩफर वारंटी अभियुक्तगण 1- कमलेश पुत्र टिल्ठू निवासी ककरवा का पूरवा खालिसपुर मुबारकपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर को सम्बंधित अपराध संख्या 227/16 धारा 363/366 भा0द0वि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट व 2- काशी पाल पुत्र छब्बूपाल निवासी हमजापुर पठान थाना कादीपुर सुलतानपुर को सम्बंधित अपराध सं0- 285/20 धारा 325/324/504 भा0द0वि0 में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त–
1.कमलेश पुत्र टिल्ठू निवासी ककरवा का पूरवा खालिसपुर मुबारकपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर
2.वारण्टी काशी पाल पुत्र छब्बूपाल निवासी हमजापुर पठान थाना कादीपुर सुलतानपुर
पुलिस टीम – 1.प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार राय
2.उ0नि0 यादवेन्द्र सोनकर
3.का0 शैलेषराजभर
थाना लम्भुआ
थाना प्रभारी लम्भुआ के नेतृत्व में थाना लंम्भुआ पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त नेत्रपाल सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी रामगढ़ बनकटवा थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
थाना बल्दीराय
थानाध्यक्ष बल्दीराय के नेतृत्व में थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर बघौना नहर पुलिया के पास नहर पटरी पर हरौरा जाने वाले मार्ग की तरफ छप्पर के पास से एक नफर अभियुक्त (1) शंकर नाथ उर्फ दरोगा पुत्र रामसुन्दर निवासी ग्राम कल्यानपुर थाना बल्दीराय सुलतानपुर को संबंधित मु0अ0सं0 51/21 धारा 363/366 भादवि व 16/17 पाक्सो एक्ट में आज दिनांक 21.03.2021 समय 11.05 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
शंकर नाथ उर्फ दरोगा पुत्र रामसुन्दर निवासी ग्राम कल्यानपुर थाना बल्दीराय सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान –
बघौना नहर पुलिया के पास नहर पटरी पर हरौरा जाने वाले मार्ग की तरफ छप्पर के पास थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
पुलिस टीम
- उ0नि0 सैयद नासिरउद्दीन थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- कां0 हरिप्रसाद विक्रम थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- का0 देवेन्द्र प्रताप थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कुड़वार से 11,थाना बल्दीराय से 01,थान अखण्ड़नगर से 03, थाना चांदा से 03, कुल 18 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
#KDNEWS,नीलगाय को भागने के दौरान चली गोली से घायल हुए युवक ने दी पूरी जानकारी,असल मे क्या हुआ था?,देखे पूरी खबर।
युवक ने सोचा ही नही था कि सुबह की मुस्कान के बाद इतना जल्दी आ जायेगा मौत का फ़रमान?