- Advertisement -

नवागत जिला सूचना अधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण।

0 981

नवागत जिला सूचना अधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण।

      सुलतानपुर 25 मार्च/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के विशेष प्रयास से जनपद में 01 अक्टूबर, 2018 से रिक्त जिला सूचना अधिकारी के पद पर धीरेन्द्र कुमार यादव को लखनऊ मुख्यालय से तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक सुलतानपुर के लिये प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं/ नीतियों/कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से शासकीय हित में सम्बद्ध किया गया है। ज्ञातब्य है कि पीसीएस वर्ष, 2018 बैच के जिला सूचना अधिकारी के पद पर चयनित धीरेन्द्र कुमार यादव हैं, जिन्होंने 03 मार्च, 2021 को लखनऊ मुख्यालय पर अपनी  प्रथम ज्वाइनिंग दी थी। 

सूचना निदेशक, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा 24 मार्च, 2021 को निर्गत किये गये कार्यालयादेश के क्रम में नवागत जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा गुरूवार (25 मार्च, 2021 के पूर्वान्ह) को जिलाधिकारी गुप्ता को कलेक्ट्रेट स्थित उनके कक्ष में मिलकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया गया। जिलाधिकारी गुप्ता ने नवागत जिला सूचना अधिकारी यादव को निर्देशित किया कि प्रदेश सरकार की योजनाओं/नीतियों व कार्यक्रमोें को जन-जन तक पहुँचाने में विशेष ध्यान दिये जायें। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये प्रेस बन्धुओं से बराबर समन्वय स्थापित कर प्रत्येक समाचार का प्रकाशन/प्रसारण हेतु सहयोग करते रहेंगे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -


बिहार विधानसभा में सदन के अंदर का देखे घमासान,विपक्ष ने कहा कि पहुँची पुलिस ने विधायकों को घसीटा।

- Advertisement -


#गोपालहींग वाले की जलती रही संपत्ति,सोता रहा दमकल विभाग,लाखों का सामान स्वहा। #KDNEWS

Leave A Reply

Your email address will not be published.