पुलिस डायरी से,जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।
प्रेस-नोट संख्या-84
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-23.03.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना-कुड़वार
थाना-कुड़वार पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त राजू वर्मा पुत्र स्व० माता प्रसाद निवासी ग्राम- शिववंश दुबे का पुरवा,थाना-कुड़वार,जनपद-सुलतानपुर को एक अदद तमंचा 12 बोर व दो अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-95/21 धारा-3/25 A ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।
थाना-धम्मौर
थाना-धम्मौर पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त अजय कुमार सिंह पुत्र स्व0 गया बक्श सिंह निवासी-बिकना,थाना-धम्मौर,जनपद-सुलतानपुर को मय 01 किलो 300 ग्राम गांजा के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-85/21 धारा-08/20 NDPS ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।
थाना-महिला थाना
प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मीरा कुशवाहा व उप0निरीक्षक श्रीमती चित्रा सिंह व राजकुमारी सिंह एवं जनसुनवाई पर नियुक्त हे0का0कंचन कुमारी के कुशल प्रयास से अनीता देवी पुत्री वंशीलाल पत्नी चंद्रभान निषाद निवासी-बरासिंन सुरेश नगर, थाना-बल्दीराय, जनपद-सुलतानपुर को समझा-बुझाकर उपजे विवाद को खत्म कराया गया पति पत्नी एक साथ रहने को राजी हुए थाने से विदाई की गई ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-दोस्तपुर से 05,थाना-मोतिगरपुर से 01 कुल 06 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
रामलीला मैदान में संचालित विद्यालय मामले में आया रोचक मोड़।नगरपालिका अध्यक्ष ने किया खुलासा।
हरी सब्जियों को ताजा दिखाने के लिए रंगों की मिलावट का सब्जी मंडी से हुआ #वीडियोवायरल,देखे पूरी खबर