- Advertisement -

वन स्टाॅप सेन्टर निजाम पट्टी, सुलतानपुर का मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड सचिव ने किया निरीक्षण।

0 461

राजकीय महिला शरणालय अयोध्या व वन स्टाॅप सेन्टर निजाम पट्टी, सुलतानपुर का मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा किया गया निरीक्षण।

       सुलतानपुर 25 मार्च/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश  संतोष राय के आदेशानुसार गुरूवार को  शशि कुमार प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड द्वारा राजकीय संप्रेक्षण गृह अयोध्या का निरीक्षण  सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर के साथ किया गया, जिसके दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए निरूद्ध  किशोरों के खान-पान तथा उनकी सुरक्षा एवं शिक्षा आदि की व्यवस्था के संबंध में विशेष ध्यान रखे जाने हेतु निर्देश दिया गया। तदोपरांत सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा राजकीय महिला शरणालय अयोध्या का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण किए जाने के उपरांत प्रभारी अधीक्षक राजकीय महिला शरणालय  अयोध्या को कोविड-19 के संबंध में ध्यान रखते हुए सभी कार्यों को संपादित किए जाने का निर्देश दिया गया।
      इसके उपरांत जनपद मुख्यालय पर जिलाधिकारी सुल्तानपुर के अधीन संचालित महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर निजाम पट्टी का निरीक्षण श्री सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा किया गया। जहां पर निजाम पट्टी में स्थित राजकीय वन स्टॉप सेंटर में दिन में कार्यरत काउंसलर  दीपमाला सिंह केस वर्कर्स, लक्ष्मी यादव पैरामेडिकल नर्स, शैल कुमारी यादव पुलिस डिपार्टमेंट से, प्रीति सागर चैकीदार,  मनोज यादव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर से चयनित अधिवक्ता  अमित कुमार पांडे तथा पैरा लीगल वालंटियर सतीश कुमार पांडे उपस्थित पाए गए।

इस वन स्टॉप सेंटर में विशेषकर यह देखा गया कि सुरक्षा की दृष्टि में ना तो बाउंड्री वाल का निर्माण किया गया है ना ही कोई सीसी कैमरा ही लगाया गया है इसके अतिरिक्त विद्युत चले जाने के उपरांत इनवर्टर की भी व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके कारण वन स्टॉप सेंटर पर अंधेरा हो जाने पर कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसके संबंध में सचिव सतीश कुमार मगन द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि इस संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी सुल्तानपुर को पत्र प्रेषित किया जाएगा, जिससे समस्याओं का निदान हो सके।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -


बिहार विधानसभा में सदन के अंदर का देखे घमासान,विपक्ष ने कहा कि पहुँची पुलिस ने विधायकों को घसीटा।

- Advertisement -


#गोपालहींग वाले की जलती रही संपत्ति,सोता रहा दमकल विभाग,लाखों का सामान स्वहा। #KDNEWS

Leave A Reply

Your email address will not be published.