#सुल्तानपुर-मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उदघाटन
मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उदघाटन
रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
जनपद सुलतानपुर के अखण्ड नगर विकास खण्ड में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र अखण्डनगर पर आधारशिला क्रियान्वन संदर्शिका, समृद्ध हस्तपुस्तिका, प्रिंटरिच मटेरियल एवं गणित किट पर आधारित
दो दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच का उद्धाटन खण्डशिक्षाधिकारी श्री पंकज कुमार सिंह ने किया..!!
प्रशिक्षक के रूप में ARP अम्बरीष कुमार पांडेय, ARP आश्चर्यनाथ यादव, ARP अरुण कुमार, ARP विनोद कुमार, ARP सुरेश कुमार ने कार्य किया..!!
प्रशिक्षण निगरानी पूर्णतः ऑनलाइन सीमैट से होती रही..!!
प्रशिक्षण में कुल 60 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया,
जिसमे दिव्यांश विक्रम सिंह स०अ० मॉडल प्राथमिक विद्यालय उनुरखा, रश्मि सिंह, धीरेंद्र राय, शिप्रा पटेल, हरिकेश शुक्ला, सत्यनारायण यादव, जसवंत सिंह आदि उपस्थित रहे..!!
दिव्यांश विक्रम सिंह ने बताया कि यह दो दिवसीय प्रशिक्षण निश्चित तौर पर हम अध्यापकों को बच्चों प्रेरणा लक्ष्य एवं नियत दक्षताओं को प्राप्त करने में बहुत सहायता करेंगी।
विज्ञापन और खबर के लिए सम्पर्क-9452550501 करें
हमारे रहते यहां पंचायत चुनाव में नही हो पाएगी गुंडागर्दी-मेनका गांधी