- Advertisement -

कलस्टर प्रदर्शन-प्रक्षेत्र दिवस किसान गोष्ठी में जैविक खेती की दी गई जानकारी

0 421

कलस्टर प्रदर्शन-प्रक्षेत्र दिवस किसान गोष्ठी में जैविक खेती की दी गई जानकारी

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
जनपद सुलतानपुर के अखण्ड नगर विकास खण्ड के बेलवाई माधौपुर गाँव में कृषि विभाग और जय ज्ञान एग्री जंक्शन उनुरखा के तत्वाधान में हरित क्रांति योजना अंतर्गत कलस्टर प्रदर्शन प्रक्षेत्र दिवस में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जहाँ कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने मौजूद किसानों को आम की फसल में लगे बौर को बचाव के उपाय बताया और जैविक खेती की जानकारी देते हुए बताया कि किसान भाई अपनी खेती जैविक तरीके से करें जिससे उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार होगा और पौष्टिकता बढ़ेगी उन्होंने कहा कि अगर किसान भाई खेती में धान और गेहूं के साथ साथ सब्जी की खेती करते हैं तो आमदनी बढ़ेगी साथ साथ और किसानों को जागरूकता मिलेगी।आत्मा प्रभारी रवी सिंह ने मौजूद किसानों को वर्मी कम्पोस्ट के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि जगजीवन और प्रभारी कृषि रक्षा इकाई अमन वर्मा ने नमी सूचक यन्त्र का वितरण किया इस मौके पर ए टी एम हरिओम सिंह, सचिन सिंह, सहयोगी कृषक सुरेश चंद्र, सुनील विश्वकर्मा, बुधु, रजं,लेखराज, बाल किशुन, रामनयन, दयाराम, दुर्गावती,इंद्रवती,शारदा,कुसमत्ति,कलावती समेत अन्य महिला किसान मौजूद रही।

- Advertisement -


#वायरल वीडियो में पनीर के नाम पर बाजार में बिक रहा है जहर?,दिल को झकजोर देने वाले देखे खुलासे की रिपोर्ट।

- Advertisement -


#वायरलवीडियो-#सपापार्टी के अध्यक्ष #अखिलेशयादव के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की का वीडियो हुआ वायरल,आप भी देखे।

शिकायत पर #भाजपा विधायक ने किया कूरेभार का औचक निरीक्षण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.