- Advertisement -
कूरेभार सुल्तानपुर-उपजा कूरेभार इकाई के अध्यक्ष बने आलोक सिंह
यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन कूरेभार ब्लाक इकाई का गठन मंगलवार को हुआ। ब्लाक प्रमुख सभाकक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल द्विवेदी व संचालन जिला उपाध्यक्ष कूरेभार अंशुमान सिंह ने किया। उपजा के जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने संगठन की मजबूती के लिए अच्छे एवं कर्तव्यनिष्ठ पत्रकारों को संगठन में जोड़ने की बात कहते हुए कहा कि यूपी जर्नलिस्टस एसोसिएशन पत्रकारों के हित की लड़ी जाने वाली लड़ाई के लिए बनाया गया है। कहा कि उपजा एक संगठन नहीं अपितु एक परिवार है। यह सूबे के सबसे बड़ा और नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया से सबद्ध है।संगठन के विस्तार से के क्रम में मंगलवार को कूरेभार ब्लाक इकाई का विधिवत गठन किया।जिलाध्यक्ष ने आलोक सिंह को ब्लाकअध्यक्ष व सूरज विश्वास को ब्लॉक इकाई का महामंत्री मनोनीत किया। अंशुमान सिंह को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई।जिस का उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने समर्थन किया।कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह एवं प्रदेश सरकार के सलाहकार बोर्ड सदस्य सन्तराम शुक्ल मौजूद रहे। बतौर मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष कूरेभर अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा की पत्रकार और पुलिस का आपसी सहयोग की स्वच्छ भावना से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। जिला महामंत्री इंद्र नारायण तिवारी ने संगठन की मजबूती व सदस्य संख्या बढ़ाए जाने के विषय में अपने विचार रखें।कहा कि पत्रकार को पक्षकार बनने से परहेज करना होगा। कार्यक्रम को रामजी सिंह, अमर सिंह,ने भी सम्बोधित किया।बैठक में अंशुमान सिंह, निर्मल मिश्रा, महेंद्र सिंह, रणविजय सिंह, धर्म राज दूबे,केडी शुक्ला,सूरज विश्वास,आनंद मिश्रा, काली प्रसाद यादव, करूणा शंकर पांडेय,सुशील तिवारी, पिंकू सिंह, सुधा सिंह, प्रमोद कुमार सिंह,श्याम सुंदर विश्वकर्मा, कमल नयन तिवारी, मो इसराइल, महेंद्र कुमार तिवारी समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
#शिक्षकसंघ ने क्यों कानून की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रदर्शन, फिर हुआ क्या देखे खबर।
- Advertisement -
- Advertisement -
महिला शशक्तिकरण पर शिक्षिका आकांक्षा शुक्ला द्वारा बेटी सुरक्षा की दिलाई शपथ।
ट्रेन रुकते ही जनपद की पहली महिला लोको पायलट को मिला सम्मान, क्या है पूरा वाकया देखे रिपोर्ट।