कूरेभार सुल्तानपुर-छुट्टा जानवरों के आतंक से किसान परेशान
इन दिनों इलाके में छुट्टा मवेशियों के आतंक से क्षेत्र के किसान व राहगीर परेशान हैं।आलम यह है कि इन दिनों किसानों के खेत खलिहानों में रबी की फसलें गेहूं,चना,सरसो की तैयार हो गयी है,खेतो में व्याप्त इन हरियाली को देख दर्जनों की संख्या में झुंड बनाकर छुट्टा मवेशी खेतों की फसलों को चट कर जा रहे है जिससे किसान काफी परेशान है।
प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रो में किसानों की फसलों को छुट्टा मवेशियों से बचाने के लिए लाखो रुपये गौशालाओ पर खर्च कर रही है।वावजूद इसके स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के लचर रवैये के चलते कूरेभार थाना क्षेत्र के फूलपुर,लोकेपुर,पटना सैदखानपुर सहित क्षेत्र के दर्जनों गांव में छुट्टा टहल रहे मवेशी खून पसीने की कमाई से पैदा की गई किसानों के खेतों में तैयार फसलों को चट कर जा रहे है।किसान खेतो में तैयार फसलों गेहूं,चना, सरसों व अन्य फ़सलो को छुट्टा मवेशियों से बचाने के लिए रात-दिन खेतो की रखवाली करने में जुटा है।वावजूद इसके फसलों का नुकसान हो रहा है।यही नही मवेशियों का इस तरह आतंक है कि जब किसान उन्हें भगाना चाहता है।तो झुंड के झुंड घूम रहे यह मवेशी किसानों पर ही आक्रमण कर देते है।ग्रामीणों ने बताया कि यदि छुट्टा मवेशियों को सड़क व खेत से भगाने की कोशिश करते है तो छुट्टा मवेशी अक्सर उन्हें ही दौड़ा लिया करते है।
जनपद के बहुचर्चित हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया फैसला, एक को फाँसी तो एक को उम्रकैद
सरकार के लाख दावों के बावजूद भी नही रुक रहा है भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी बाबू का फिर हुआ वीडियो वायरल, आप भी देखे।