- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर -धनपतगंज पुलिस के हत्थे चढ़े 3 जुआरी

0 509

थाना-धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा आतंक का पर्याय बने गाँव मयांग में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 03 जुआरियों को मय 6760 रुपये व 06 अदद वाहन के किया गिरफ्तार*
*नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण*
01.धर्मवीर पुत्र रामकुमार उम्र-27वर्ष व्यवसाय-किसान निवासी-मयांग,थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
02.सोमनाथ पुत्र माताप्रसाद उम्र-36वर्ष व्यवसाय-वाहन चालक निवासी-मयांग,थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
03.राजबहादुर पुत्र ननकऊ उम्र-30वर्ष व्यवसाय-किसान निवासी-मयांग,थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
*नाम पता फरार अभियुक्तगण*
01.विक्रम पुत्र ननकऊ उम्र-36वर्ष व्यवसाय-किसान निवासी-मयांग,थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
02.पंचम पुत्र गुलकी उम्र-30वर्ष व्यवसाय-किसान निवासी-मयांग,थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
03.नाटे पुत्र रामअवध उम्र-25वर्ष व्यवसाय-मछली बेचने की दुकान निवासी-मयांग,थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
04.लालजी पुत्र चन्दन उम्र-26वर्ष व्यवसाय- मछली बेचने की दुकान निवासी-मयांग,थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
*बरामदगी*
01.बावन अदद ताश के पत्ते,910/-रुपये माल फड़ व जामा तलाशी से 5850/-रुपये
02.एक अदद बुलेट गाड़ी वाहन संख्या-UP44AH3970
03.एक अदद  TVS सेन्ट्रा गाड़ी वाहन संख्या-UP42J9272
04. एक अदद  हीरो स्पेलण्डर प्लस वाहन संख्या-UP44AU0901
05.एक अदद  हीरो स्पेलण्डर प्लस वाहन संख्या-UP42U7732
06.एक अदद  हीरो स्पेलण्डर प्लस वाहन संख्या-UP44AU4137
07.एक अदद सुपर स्पेलण्डर वाहन संख्या-UP44AK0094

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डाँ अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जुआ खेल रहे लोंगो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय श्री विजयमल सिंह यादव के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धनपतगंज श्री मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अभिसूचना तंत्र विकसित कर  दिनांक-11.03.2021 को ग्राम-मयांग में हार जीत की बाजी लगाते समय 03 अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना-धनपतगंज पर मु0अ0सं0-06/21 धारा-13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
01.उपनिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा थानाध्यक्ष थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
02.उपनिरीक्षक महेन्द्र थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
03.मुख्य आरक्षी महेश कुमार थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
04.मुख्य आऱक्षी अंसार अहमद थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
05.आरक्षी कमल सिंह पटेल थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
06. आरक्षी प्रदीप यादव थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
07. आरक्षी अनिरुद्ध थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
08.महिला आरक्षी राजकुमार गुप्ता थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
09. महिला आरक्षी अर्चना रावत थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
10. महिला आरक्षी सोनम थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर

- Advertisement -


#वायरलवीडियो-#सपापार्टी के अध्यक्ष #अखिलेशयादव के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की का वीडियो हुआ वायरल,आप भी देखे।

- Advertisement -


#वायरल वीडियो में पनीर के नाम पर बाजार में बिक रहा है जहर?,दिल को झकजोर देने वाले देखे खुलासे की रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.