- Advertisement -

कूरेभार/सुल्तानपुर-महाआरती के साथ शुरू हुआ गया जगन्नाथ जी का भंडारा।

0 312

कूरेभार सुल्तानपुर-महाआरती के साथ शुरू हुआ गया जगन्नाथ जी का भंडारा

रिपोर्ट धर्मराज दूबे

- Advertisement -

कूरेभार कस्बे में 3 मार्च से चल रही श्रीमदभागवत महापुराण कथा सफ्ताह यज्ञ ज्ञान के समापन के अवसर पर शुक्रवार को महाआरती के साथ शुरू हुआ गया जगन्नाथ जी का विशाल भंडारा।। बताते चले कि श्रीगया जगन्नाथ स्वामी के चारो धाम के दर्शन उपरांत कस्बे के घेर्राऊ प्रसाद कसौधन एवं उनकी धर्म पत्नी जनकदुलारी के द्वारा श्री मद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को महाआरती के साथ विशाल भंडारे का आयोजन शुरू हुआ। श्री जगन्नाथ स्वामी के भंडारे में दूर दराज से पहुँचे हजारों की संख्या में भक्तों को किया जा रहा है महाप्रसाद के वितरण के साथ शुरू हुआ भंडार।

- Advertisement -

इस दौरान कथा व्यास आचार्य महेश त्रिपाठी जी महाराज व आयोजक घेर्राऊ प्रसाद कसौधन एवं उनकी धर्म पत्नी जनकदुलारी, आयोजक पुत्र प्रदीप कुमार कसौधन , भाई जेठूराम व राकेश कुमार , स्वाजातीय चौधरी रामजी कसौधन , मंत्री गोमती कसौधन , छोटेलाल कसौधन ,कसौधन , संदीप कुमार कसौधन , सुजीत कसौधन , किरन देबी , डॉ0 राजेश कुमार , रमेश कुमार , नीरज देवी , सूरज लाल , शीतला प्रसाद , श्री राम , देबी प्रसाद , विन्देश्वरी प्रसाद , पप्पू , सन्तोष कुमार , रमेश , सदानन्द , नन्द किशोर पत्रकार अनिल गुप्ता सहित हजारों भक्त मौजूद रहे । वही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कूरेभार पुलिस के जवानों के साथ स्थानीय लोग मुस्तैदी से लगे हुए है।


#वायरलवीडियो-#सपापार्टी के अध्यक्ष #अखिलेशयादव के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की का वीडियो हुआ वायरल,आप भी देखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.