कूरेभार सुल्तानपुर-महिलाओं को तन,मन, धन, से मजबूत करने से ही नारी सशक्तीकरण का उद्देश्य होगा सफल-सीमा मोदी
सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में सोमवार की शाम कूरेभार ब्लॉक के प्राथमिक बिद्यालय मुजेश परिसर पर एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुवात गुजरात प्रान्त से पहुँची सीमा मोदी पत्नी महेंद्र मोदी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए की।कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से एनीमिया के बारे में जानकारी लेते हुए इस बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि खून की कमी से अनेक बीमारियों का जन्म होता है।इसलिए हमें अपने स्वास्थ को लेकर हमेशा जागरूक रहना चाहिए।उन्होंने महिलाओं को सुझाव दिया कि आप अपनी नियमित दिनचर्या का पालन करे,समय से भोजन करे,अपने आहार में गुड़, मूंग चना ,साग सब्जी का खूब सेवन करे।फ़ास्ट फ़ूड के सेवन से बचें।पहले अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे।उन्होंने कहा कि तन,मन, धन से जो मजबूत है वही महिला सशक्तीकरण की पहचान है।
#गुजरात से पहुँची #सीमामोदी ने गोष्ठी के माध्यम से महिलाओं को दिया संदेश,देखे ख़बर
कार्यक्रम में किरन चतुर्वेदी
राजेश पांडये,कूरेभार एडीओ पंचायत चंद्र भूषण दूबे, ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र तिवारी, प्रकाश मिश्रा,प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक करुण सिंह सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कूरेभार थानाप्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह,उपनिरीक्षक श्री राम मिश्रा, महिला थाना सहित बड़ी संख्या में महिला कांस्टेबल मौजूद रही।कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।
#उत्तरप्रदेश के #पीसीएस अधिकारी का हुआ वीडियो वायरल,ठाकुरों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी,कहा यह तो होते हैं पै.. क्रि…