- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-हरि चरनन की प्रीति ही मानव को सर्वश्रेष्ठ बनाती है-डॉ0 प्रभाकर जी महाराज

0 284

भक्त मीमांशा ही जीवन का सार हैं।भगवान के चरणों मे भक्ति हो यानी प्रीति हो जाय तो एक न एक दिन हरि का दर्शन अवश्य ही मिल जाएगा। ये बाते काशी पधारे। कथा व्यास विद्वान डॉ प्रभाकर जी महाराज ने दूबेपुर निधियाँवा में चौथे दिन कही।
स्टांग योग की दीक्षा देते हुए भगवान कपिल ने अपनी मां देवहूति को कहते है मइया संसार मे केवल भक्ति या प्रीति के लिये ईश्वर में आस्था होनी चाहिये।सं चिन्त्येत भगवतस्य चरणारविंदम।इसकी व्याख्या करते हुए महाराज ने कहा कि हरि चरनन की प्रीति ही मानव को सर्वश्रेष्ठ बनाती हैं।जीवन मे किसी का अपमान न हो यही सीख जड भरत की कथा से प्राप्त होती हैं।इतना ही नही स्वर्ग और नरक का विवेचन करते हुए अजामिल की कथा में हरिनाम की महिमा का दिव्य बखान किया।जिसको श्रोताओं ने आत्मसात किया।आचार्य श्री प्रभाकर जी ने भक्त व भगवान के प्रेम का बखान करते हुए श्री प्रह्लाद जी की मार्मिक कथा सुनाई।जिसमे नवधा भक्ति का व्याख्यान सभी के मन को छू गया।बीच बीच मे प्रस्तुति भजन राधारमण मेरे,मोर मुकुट कानन कुंडल, दो चंचल नयन कटारे।जीवन मे सब कुछ पाने के लिये गोविंद का स्मरण व पूजा करना चाहिये।कथा में प्रमुख रूप से प्रयाग से पधारे हारमोनियम पर प्रभाकर मिश्र,बेंजो पर कृष्ण कुमार व बांसुरी पर कन्हैया लॉक,तबले पर दिवाकर की ताल भक्तों का मन मोह लिया। पूजन अर्चन में श्याम सुंदर तिवारी,आलोक पांडेय आदि वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा चल रही हैं।कथा में प्रमुख रूप से मुख्य यजमान श्याम बहादुर द्विवेदी व चमेली देवी,पूर्व मंत्री जयनारायण तिवारी,डॉ सीतासरन त्रिपाठी,सृजति त्रिपाठी,प्रेम शंकर दुबे डीएन फार्मा,डॉ आरके मिश्र,जितेंद्र मिश्र,राम चरित्र पांडेय,चन्द्र भूषण दुबे,अमर नाथ पाठक,बद्रीप्रसाद मिश्र टीकर,राजेश मिश्रा,महन्थ प्रसाद तिवारी,डॉ जगदम्बा दुबे,अनुराग द्विवेदी, विकास द्विवेदी, सर्वेश द्विवेदी,सुशांत द्विवेदी, निशांत द्विवेदी, मयंक, मानसी,शिवांश,रुद्रांश, अनन्य, वरुण दुबे,अभिषेक,अवनीश दुबे,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


रामलीला मैदान में संचालित विद्यालय मामले में आया रोचक मोड़।नगरपालिका अध्यक्ष ने किया खुलासा।

- Advertisement -

- Advertisement -


हरी सब्जियों को ताजा दिखाने के लिए रंगों की मिलावट का सब्जी मंडी से हुआ #वीडियोवायरल,देखे पूरी खबर

Leave A Reply

Your email address will not be published.