- Advertisement -

क्षत्रिय समाज पर पीसीएस अधिकारी ने किया अमर्यादित टिप्पणी, वीडियो हुआ है वायरल।

0 668

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तैनात एक पीसीएस अधिकारी का एक वीडियो ने प्रदेश में तहलका मचा कर रखा है इस वीडियो में यह साहब एक विशेष जाति के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद साहब को निलंबन का रास्ता दिखा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -


#उत्तरप्रदेश के #पीसीएस अधिकारी का हुआ वीडियो वायरल,ठाकुरों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी,कहा यह तो होते हैं पै.. क्रि…

- Advertisement -

आइए अब आपको इस पूरी कहानी से रूबरू कराते हैं कि पूरा मामला क्या है दरअसल लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील में निखिल शुक्ला तहसीलदार के पद पर तैनात हैं इसके साथ-साथ वह राजस्व प्रशासनिक अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।इस गरिमामयी पद पर बैठने के बाद आपस की बातचीत के दौरान उनकी जबान बेलगाम हो गई या यह कह ले कि दिल के अरमा आँशुओ में बह गए और साहब के अरमानों को बाहर निकलता देख आपस के ही किसी सहयोगी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। जिसमें पूरे प्रदेश में तहलका मच गया। इस वीडियो में वह क्षत्रिय समाज के खिलाफ जातिवादी और अमर्यादित टिप्पणी करते नजर आ रहे इतना ही नहीं वह ठाकुरों को पैदाइशी गुंडा बताते हुए सरकार पर ब्राह्मणों के साथ पक्षपात और ठाकुर अपराधियों पर कृपा का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं ।
फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर आयुक्त मंडल कार्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।शोशल मीडिया पर वायरल हुये वीडियो को आप भी देखे।


#गुजरात से पहुँची #सीमामोदी ने गोष्ठी के माध्यम से महिलाओं को दिया संदेश,देखे ख़बर

Leave A Reply

Your email address will not be published.