- Advertisement -

गांव-गांव में कमल खिलाने के लिए कार्यकर्त्ता पूरी शिद्दत के साथ जुट जाये।

0 265

गांव-गांव में कमल खिलाने के लिए कार्यकर्त्ता पूरी शिद्दत के साथ जुट जाये : डाॅ आरए.वर्मा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पंचायत चुनाव को धार देने के लिए 16 मार्च को कुड़वार में ग्राम चौपाल को करेंगे संबोधित

- Advertisement -

सुलतानपुर।भारतीय जनता पार्टी जिला पदाधिकारियों की कामकाजी बैठक जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा की अध्यक्षता में पयागीपुर स्थित बीजेपी कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में ग्राम पंचायतों में हो रही मैराथन बैठकों की समीक्षा की गयी। पंचायत चुनाव में विजय पताका फहराने के लिए 11 मार्च से 18 मार्च तक जिले की सभी 879 गांवों में ग्राम चौपाल आयोजित होगी। ग्राम चौपालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे।16 मार्च को कुड़वार ग्राम पंचायत में आयोजित चौपाल को संबोधित करने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जिले में पहुँच रहे है।

पार्टी कार्यालय पर जिला बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा ने गांव-गांव में कमल खिलाने के लिए कार्यकर्त्ताओं से पूरी शिद्दत के साथ जुट जाने का आह्वान किया।उन्होंने कहां गांव की सरकार बनाने के लिए पार्टी कोई कोर-कसर नही छोड़ेंगी। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की।जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा ने बताया की पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पार्टी पांचों विधानसभा में वार्ड सह बैठक आयोजित होगी।बैठको में पंचायत चुनाव प्रभारी एवं क्षेत्रीय मंत्री मोहितोश नारायण सिंह कार्यकर्त्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।12 मार्च को कादीपुर एवं जयसिंहपुर विधानसभा,14 मार्च को लंभुआ एवं सुलतानपुर तथा 15 मार्च को इसौली विधान सभा की बैठक आयोजित होंगी।कादीपुर विधानसभा की जिम्मेदारी जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार, सदर – जयसिंहपुर की जिला उपाध्यक्ष आनन्द प्रकाश द्विवेदी, लंभुआ जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी एवं जगदीश चौरसिया, सुलतानपुर विधानसभा की जिम्मेदारी जिला महामंत्री संदीप सिंह एवं इसौली की जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचंदी को सौपी गयी है।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 16 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के प्रथम जिला आगमन पर उनकी ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी की रूपरेखा को भी बैठक में अन्तिम रूप दिया गया।भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचंदी को कार्यक्रम प्रमुख, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी को स्वागत प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गयी।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंचायत चुनाव को धार देने के लिए 16 मार्च को कुड़वार ग्राम में पार्टी द्वारा आयोजित चौपाल को संबोधित करेंगे।जिला पदाधिकारी बैठक में काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, काशी क्षेत्र महामंत्री महामंत्री सुशील त्रिपाठी, क्षेत्रीय मंत्री बबिता तिवारी, जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, रामभवन मिश्रा, आनन्द प्रकाश द्विवेदी, सुनील वर्मा, आलोक आर्या,जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, घनश्याम चौहान, धर्मेन्द्र कुमार, संदीप सिंह, जिला मंत्री आशीष सिंह रानू, राजेश सिंह, पूजा कसौधन, नरेन्द्र कुमार सिंह,राजित राम,अरविंद श्रीवास्तव, जगदीश चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -


सोमवार को #विधानसभा के सामने आत्मदाह करने वाली महिला की सुने दास्तां,अपने ऊपर हुए जुल्म की सुनाई कहानी,स्थानीय पुलिस पर उठा सवाल।


एक समय के टीवी व अखबारों में मशहूर #गूगलब्वाय #कौटिल्यपंडित आज है कहाँ, देखे उनका इंटरब्यू।

Leave A Reply

Your email address will not be published.