- Advertisement -

चुनाव में जनसामान्य को कोई शिकायत अथवा असुविधा होने पर इन मोबाइल नंबर पर करें शिकायत।

0 284

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम हुआ स्थापित।

   सुलतानपुर 27 मार्च/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम उमाकान्त त्रिपाठी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ पत्र संख्या 2020403098/ रा0नि0आ0अनु0-4/136/2020 दिनांक 15 दिसम्बर 2020 में दिये गये निर्देशों के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सुलतानपुर स्थित कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 05362-220189 है। इसके अतिरिक्त प्रथम पाली प्रातः 08 बजे से सायं 04 की अवधि तक मोबाईल नम्बर 9415859961, द्वितीय पाली सायं 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक की अवधि तक मोबाईल नम्बर 7380770597 तथा तृतीय पाली रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक की अवधि तक मोबाईल नम्बर 7905551223 पर भी अपनी शिकायत दर्ज की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के सम्बन्ध में जनसामान्य को कोई शिकायत अथवा असुविधा है, तो उसकी सूचना या शिकायत कन्ट्रोल रूम पर दर्ज कराया जा सकता है। कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे सक्रिय है।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

- Advertisement -

KDNEWS

#गुदड़ी के लाल ने कर दिया कमाल, एक ने #गोल्ड तो दो महिला ने चांदी से देश को किया मालामाल,देखे पूरी खबर।


जब अज़ान की आवाज आते ही एसपी सिटी ने रोका अपना सम्बोधन,हुआ #वीडियोवायरल

Leave A Reply

Your email address will not be published.