- Advertisement -

जनपद में हर गरीब मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने का बेहतरीन जरिया बना मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला।

0 372

जनपद में हर गरीब मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने का बेहतरीन जरिया बना मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला।

        सुल्तानपुर 14 मार्च /मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी०के० त्रिपाठी ने  बताया कि 14 मार्च, 2021(रविवार) को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के दूसरे चरण का  मेला जनपद के सभी पीएचसी/सीएचसी पर आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओ में इलाज, जांच, कोविड -19 जांच व संबंधित जानकारी तथा गोल्डन कार्ड बांटे जाने से यह मेला काफी लोकप्रिय रहा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 116 चिकित्सक तथा 666 पैरामेडिक ने योगदान दिया, जिससे 3002 लाभार्थी को लाभ प्राप्त हुआ, जिनमें 1147 पुरुष, 1521 महिला, 334 बच्चों को चिकित्सा व्यवस्था दी गई। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 419 गोल्डन कार्ड, 579 कोविड -19 एंटीजन की जांच की गई।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -


अब सड़क एनसिडेंट होने पर संबंधित थाना को मिल जाएगी जानकारी, ऐप हुआ लांच,देखे पूरी जानकारी।

- Advertisement -


#नगरपालिका व #जिलापंचायत में जमीन क़ब्जाने को लेकर मचा घमासान,डीएम ने किया हस्तक्षेप।

Leave A Reply

Your email address will not be published.